जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन में शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे दो लोगो को जबलपुर जीआरपी एवं कस्टम विभाग की संयुक्त टीम ने मुख्य रेलवे स्टेशन में कार्रवाई करते हुए पकड़ा है. टीम ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 1 करोड़ 25 लाख की कीमत का 1 किलो 750 ग्राम का विदेशी सोना जब्त किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी पिता-पुत्र बताए जा रहे हैं. जो मुंबई से सोना लेकर जबलपुर आ रहे थे, लेकिन सोना को ठिकाने लगाने से पहले ही दोनों पिता-पुत्र आरोपियों को दबोच लिया गया है.
आरोपियों के पास मिला सवा करोड़ का सोना: मामले में आरपीएफ थाना प्रभारी इरफान मंसूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आईटी विभाग और कस्टम विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई के लिए आरपीएफ की सहायता मांगी गई थी. कार्रवाई के दौरान हावड़ा कोलकाता से चलकर जबलपुर तक चलने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस की बी-2 बोगी में दो लोग बैठे हुए थे. मुखबिर के बताए हुलिए के अनुसार दोनों लोगों को हिरासत में लेकर आरपीएफ थाना लाया गया. जहां तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों के पास से करीब सवा करोड़ रुपए का 1 किलो 750 ग्राम सोना बैग से बरामद हुआ. जब आरोपियों से सोने के संबंध में दस्तावेज मांगे गए तो दोनों के पास कोई भी कागज नहीं मिले.