मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur GRP Action: ट्रेन से मुंबई जा रहे 5 बच्चों को मुक्त कराया,आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर में पवन एक्सप्रेस से मानव तस्करी करते हुए जीआरपी ने आरोपी से 5 बच्चों को मुक्त कराया है. इन बच्चों को जयपुर से मुंबई ले जाया जा रहा था.

Jabalpur GRP Action
ट्रेन से मुंबई जा रहे 5 बच्चों को मुक्त कराया,आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 16, 2023, 2:56 PM IST

जबलपुर।जबलपुर में एक बार फिर मानव तस्करी का मामला सामने आया है. यहां जीआरपी ने मुंबई जा रही पवन एक्सप्रेस से बच्चों को बरामद किया है. इन बच्चों को मुंबई में बालश्रम कराने के लिए ले जाया जा रहा था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बच्चों से विस्तृत बातचीत की जा रही है. एक आरोपी को भी जीआरपी ने पकड़ा है, जो बच्चों को अपने साथ ले जा रहा था. ट्रेन में से किसी यात्री ने इसकी शिकायत जीआरपी से की. इसके बाद जबलपुर में ट्रेन के पहुंचते ही ये कार्रवाई की गई.

बचपन बचाओ आंदोलन :सूचना मिलते ही जबलपुर जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने प्लेटफार्म नंबर एक पर टीम लगाकर पवन एक्सप्रेस के जनरल कोच से 5 बच्चों को बरामद किया. उनके साथ छोटू पासवान नाम का एक शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है, जो इन बच्चों को बहला-फुसलाकर मुंबई ले जा रहा था. जीआरपी के मुताबिक बचपन बचाओ आंदोलन के तहत ट्रेनों से मानव तस्करी पर लगाम लगाने का अभियान चलाया जा रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी ने ये बताया :जीआरपी को सूचना मिली कि पवन एक्सप्रेस से एक व्यक्ति कुछ बच्चों को बहला-फुसलाकर मुंबई ले जा रहा है. पुलिस ने घेराबंदी कर पवन एक्सप्रेस के जनरल कोच की जांच शुरू की. टीम ने जब जनरल कोच की जांच की तो इसमें एक दर्जन बच्चे संदिग्ध अवस्था में बैठे मिले. जीआरपी के डीएसपी लोकेश मार्को ने बताया कि आरोपी छोटू पासवान को पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह बिहार का रहने वाला है और मुंबई में रहने वाले एक साथी के कहने पर वह बच्चों को अपने साथ मुंबई ले जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details