जबलपुर।सरकारी अस्पताल का जिक्र आते ही दिमाग में अव्यवस्थाओं, जगह जगह कूड़े के ढेर और पान गुटके की पीक से सनी गंदी दीवारों की तस्वीरें उभरने लगती है, लेकिन जबलपुर के चरगवां इलाके के एक अस्पताल की चर्चा इन दिनों हर किसी की जुबां पर है. जबलपुर के एक गांव में इस सरकारी अस्पताल को देख आप भी हैरान हो जाएंगे, क्योंकि न तो यहां गंदगी आपको दिखाई देगी और न ही व्यवस्थाओं में कोई कमी. (jabalpur government hospital good condition)
सुविधाओं से लैस अस्पताल: चरगवां के धरमपुरा गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र को कुछ इस तरह संवारा गया है कि, देखने वालों की नजरें इस केंद्र की दीवारों पर टिक जाती है. किसी को भी यकीन नहीं होता कि कभी बदहाल सा दिखने वाला ये उप स्वास्थ्य केंद्र अब किसी नर्सरी या प्ले स्कूल से कम आकर्षक नहीं है. धरमपुरा के उप स्वास्थ्य केंद्र में इलाज की सारी व्यवस्थाएं तो की ही गई है, साथ ही उप स्वास्थ्य केंद्र के अंदर और बाहर सुंदर रंगों से रंग रोगन किया गया है. इसके साथ ही आकर्षक चित्रकारी, लोगों को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखने के लिए स्लोगन भी दीवारों पर लिखे गए हैं. इसके अलावा स्वच्छता का इतना खास ख्याल रखा गया है कि यहां बायोवेस्ट के अलावा गीले और सूखे कचरे को अलग से रखने के लिए डस्टबिन भी अलग-अलग रंगों के रखे गए हैं. (jabalpur hospital best facilities)