जबलपुर।मध्यप्रदेश के जबलपुर में ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के बेड पर कुत्ते आराम फरमाते हुए दिखाई दिए थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसकी खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी(Jabalpur hospital dog lying on patient bed). खबर दिखाए जाने के बाद सीएमएचओ संजय मिश्रा ने बीएमओ सीके अतरौलिया को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है.
मरीजों के बेड पर लेटे मिले कुत्ते: सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए करोड़ों रुपए का बजट खर्च करती है, लेकिन इसके बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेपटरी नजर आती हैं. ताजा मामला जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्र शहपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के बेड पर अब कुत्ते आराम फरमाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिस अस्पताल के वार्ड में बीमार मरीजों को भर्ती किया जाता है, वहां मरीजों के बेड पर आवारा कुत्ते सो रहे हैं. इस हरकत से जिम्मेदार अस्पताल प्रबंधन बेफिक्र है. बदहाली की यह पहली तस्वीर नहीं है. इससे पहले भी ऐसी कई तस्वीर स्वास्थ्य केंद्र से सामने आई है. जिम्मेदार किसी कर्मचारी की नजर कुत्तों पर नहीं पड़ी. जिसके बाद मरीज के परिजनों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था.