जबलपुर। जबलपुर में एक goat baby को कुत्ते ने काट लिया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. जिनका बकरी का बच्चा था. वह उसे लेकर थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे. पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए बकरी के बच्चे को post mortem के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
Jabalpur कुत्ते के काटने से बकरी के बच्चे की मौत, कुत्ता मालिक के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
मध्यप्रदेश अजब है गजब है, क्योंकि यहां के किस्से भी अजब-गजब है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि जबलपुर जिले से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक कुत्ते के द्वारा बकरी के बच्चे (goat baby) को काट लेने पर उनके मालिक दंपति मृत बच्चे को लेकर पुलिस थाने पहुंचे. जहां दंपति की शिकायत पर पुलिस ने बकरी के बच्चे को post mortem के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही शिकायत दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
कुत्ते के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांगःदरअसल जबलपुर जिले के चरगवां थाना अंतर्गत भड़पुरा गांव में एक पालतू कुत्ते ने एक goat baby को अपना निशाना बना लिया. कुत्ते के काटने पर बकरी के बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद गांव में रहने वाले वाले दंपति अपने उस बकरी के बच्चे को लेकर पुलिस थाने पहुंचे. वह कुत्ते के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. मृत goat baby को गोद में लेकर पहुंची बबिता बाई रजक ने पुलिस को बताया कि उसका goat baby घर में ही खेल रहा था. उसी बीच गांव के रहने वाले टक्कल बर्मन के कुत्ते ने आकर उसे काट लिया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई और जब इस बात की शिकायत टक्कल से की तो वह लड़ने पर उतारू हो गया. जिसके कारण वह शिकायत करने के लिए पुलिस थाने आए हैं. वहीं बबिता के पति छुट्टू रजक का कहना था कि उसके मेमने को टक्कल के कुत्ते ने मारा है, उसके खिलाफ FIR दर्ज किया जाए. चरगवां थाना प्रभारी विनोद पाठक ने मामला दर्ज करते हुए बकरी के बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए जबलपुर के वेटरनरी अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.