जबलपुर।जिले के चरगवां थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है. पहचान के ही 1 युवक ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की. सीएसपी बरगी प्रियंका शुक्ला से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ''चरगवां निवासी 12 साल की बच्ची के घर पिछले एक माह से आरोपी का आना जाना था. वह बच्ची की मौसी के ग्राम का निवासी था. रविवार की शाम को जब बच्ची शौच के लिए गई थी, तभी आरोपी आया और जबरदस्ती उसे बाइक पर बैठाकर अपने साथ जंगल ले गया. आरोपी के साथ उसके दो दोस्त भी थे. रास्ते में पड़ने वाले जंगल में बाइक रोक दी और तीनों ने बारी-बारी से मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया''.
दुराचार के बाद मौसी के घर छोड़ा: बच्ची के साथ दुराचार करने के बाद आरोपियों ने उसे मौसी के घर छोड़ दिया. आरोपी के घटना के संबंध में किसी को बताने पर बच्ची को जान से मारने की घमकी दी थी. बच्ची रात को वापस घर लौट आई और घटना के संबंध में परिजनों को बताया. परिजनों ने रात में चरगवां थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पास्को,बलात्कार सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे मेडिकल जांच के लिए भिजवा दिया. बच्ची की हालत ठीक होने के कारण उसे उपचार हेतु भर्ती नहीं किया गया है, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़िता के मामा ने आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है.