मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Jabalpur Former Bishop : पूर्व बिशप पीसी सिंह के खिलाफ EOW के बाद ED ने भी दर्ज किया केस, अन्य एजेंसियां भी कर सकती हैं कार्रवाई

By

Published : Nov 4, 2022, 1:05 PM IST

भ्रष्टाचार की काली कमाई में फंसे और शैक्षणिक संस्थाओं की फीस से करोड़ों की हेराफेरी करने के आरोपी द बोर्ड आफ एजुकेशन चर्च आफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस के पूर्व चेयरमैन पूर्व बिशप पीसी सिंह (Jabalpur Former Bishop PC Singh) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की भोपाल स्थित यूनिट ने केस दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है. माना जा रहा है कि ईडी के बाद और जांच एजेंसियां पर पीसी सिंह पर शिकंजा कस सकती हैं. (ED also filed case) (Case against former Bishop) (PC Singh EOW action)

Jabalpur Former Bishop PC Singh
पूर्व बिशप पीसी सिंह के खिलाफ EOW के बाद ED ने भी दर्ज किया केस

जबलपुर। ईडी ने ईओडब्ल्यू द्वारा बिशप और उसके बेटे के खिलाफ नामजद एफआईआर के आधार पर कार्रवाई की है. ईओडब्ल्यू ने पीसी सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसमें बड़ी मात्रा में नगदी भारतीय और विदेशी मुद्रा मिली थी. इस मामले की सभी जानकारी हासिल करने के लिए ईडी के अधिकारी ईओडब्ल्यू प्रमुख अजय शर्मा से मिले थे.

MP: जबलपुर में EOW की RAID, ईसाई धर्म गुरु के घर मिली करोड़ों की नगदी और विदेशी करेंसी

और कसेगा शिकंजा :शर्मा ने कहा कि उन्होंने इस मामले से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां ईडी को दी हैं. बताया जा रहा है कि खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस प्रकरण की निगरानी कर रहे हैं. ईडी के बाद दूसरी केंद्रीय एजेंसियां भी इस जांच में शामिल हो सकती हैं. क्योंकि यह बात भी सामने आई थी कि कुख्यात माफिया डॉन दाऊद के करीबी रियाज भाटी के साथ भी कुछ सौदे किए थे. इस मामले में छत्तीसगढ़ के लॉरेंस ने कहा था कि 2016 में पीसी सिंह ने उत्तर भारतीय चर्च की कुछ संपत्तियां भाटी को भी दी थीं. इनमें से जिमखाना की बिल्डिंग भी है, जो ब्रिटिशकाल में बनी थी. (ED also filed case) (Case against former Bishop) (PC Singh EOW action)

ABOUT THE AUTHOR

...view details