जबलपुर। शहर के रद्दी चौकी स्थित फर्नीचर शोरूम में मंगलवार देर रात शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई. जहां गोडाऊन में रखा करीब 10 लाख रुपए कीमत का फर्नीचर जलकर खाक हो गया. सूचना के आधे घंटे बाद पहुंचे नगर निगम दमकल के वाहन ने आग पर काबू पाया. लेकिन जब तक दुकान में रखा फर्नीचर जलकर खाक हो गया. गनीमत रही कि आसपास आग की लपटें नहीं फैली, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल सूचना पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची है जो पूरे मामले की जांच कर रही है.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग:दरअसल मंगलवार देर रात करीब 10 बजे गोहलपुर के रद्दी चौकी स्थित अंबे फर्नीचर शोरूम में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई. देखते-देखते यह आग पूरे शोरूम में फैल गई और शोरूम में रखा हुआ माल धू-धू कर जलने लगा. आग लगने की खबर जैसी ही क्षेत्र एवं आसपास लगे फर्नीचर शोरूम संचालकों में फैली तो हड़कंप मच गया. लोगों को लग रहा था कि अगर आग की लपटे फैल गई तो आसपास दुकानों को भी अपनी ज़द में ले सकती है.