मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

jabalpur Fire Incident: आग का तांडव! LPG गैस भरते समय Van में लगी भीषण आग, जान बचाकर भागे लोग - jabalpur Fire Incident

jabalpur Fire News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में LPG गैस टंकी से गैस भरने दौरान वैन में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग का इलाके में तांडव मच गया. यहां के लोग इधर-उधर भागने लगे. (jabalpur Massive fire in van) हालांकि रहवासी इलाका होने के बावजूद आग घरों में नहीं फैली. (jabalpur Van fire)नहीं तो उस समय कोई अप्रिय घटना घट सकती थी. ये अग्निकांड गढ़ा थाना इलाके के संजीवनी नगर पुलिस स्टेशन से करीब 50 मीटर की दूरी पर हुआ है. (Jabalpur LPG gas Van fire) (jabalpur Fire Incident)

Jabalpur Fire Incident
LPG गैस भरते समय वैन में लगी भीषण आग

By

Published : Oct 28, 2022, 7:17 AM IST

Updated : Oct 28, 2022, 7:26 AM IST

जबलपुर। बुधौलिया हॉस्पिटल के पास संजीवनी नगर पुलिस थाना से करीब 50 मीटर की दूरी पर एक मारुति वैन में एलपीजी गैस सिलेंडर से गैस रिफिल करते समय आग लग गई. (Jabalpur LPG gas Van fire) आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद आनन-फानन में लोगों की मदद से आग को बुझाया गया. वहीं पुलिस ने गैस रिफिलिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर लिया है. (jabalpur Fire Incident)

LPG गैस भरते समय वैन में लगी भीषण आग

आग लगने से मची भगदड़:घटना देर शाम की गढ़ा थाना इलाके की बताई जा रही है. पुलिस को सूचना मिली थी कि, संजीवनी नगर पुलिस थाना से करीब 50 मीटर दूरी पर सुनील पटेल द्वारा गैस रिफिलिंग करते समय मारुति वैन में आग लग गई. (jabalpur Massive fire in van) इस भीषण आग से हड़कंप और भगदड़ मच गई और मारुति वैन जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि, अगर समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. तब तक आग पर काबू पा लिया गया था. फिलहाल इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन नुकसान काफी हो गया है.

LPG गैस भरते समय वैन में लगी भीषण आग

प्रशासन की कार्रवाई सवालों के घेरे में:दमकल विभाग द्वारा बताया गया कि, यह पूरा हादसा गैस रिफिलिंग करने के दौरान हुआ है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. इस घटना के बाद एक बार फिर भीड़भाड़ वाले इलाकों में स्थित गोदाम और गैस रिफिलिंग करने वाले सवालों के घेरे में हैं. (jabalpur Van fire) रहवासी इलाकों से गोदाम हटाने के साथ गैस रिफिलिंग करने वालों पर प्रशासन की कार्रवाई के निर्देश हवा हवाई नजर आ रहे हैं.

LPG गैस भरते समय वैन में लगी भीषण आग

Jabalpur Fire News: टेंट हाउस एवं फ्लावर के गोडाउन में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

जिम्मेदारों ने नहीं उठाई जहमत:इस अग्नि हादसे के बाद पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योकि, पुलिस थाने के चंद कदमों की दूरी और रहवासी इलाके में कई दिनों से गैस रिफिलिंग का काम किया जा रहा था, लेकिन जिम्मेदारों ने आज तक कोई कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई. अगर समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो गैस की टंकी फटने से एक भीषण हादसा भी हो सकता था. जिसका खामियाजा लोगों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ता. हालांकि, मामले में गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी का कहना है कि, गैस रिफिलिंग करने वाले आरोपी सुनील पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है.(jabalpur Fire News).

Last Updated : Oct 28, 2022, 7:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details