जबलपुर।जिले के ऑर्डिनेंस फ़ैक्टरी खमरिया में आग लग गई. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के F6 सेक्शन में आग लगी है. घटना में फैक्ट्री के करीब 6 कर्मचारी झुलस गए हैं. खमरिया अस्पताल में सभी को भर्ती किया गया. आग को पूरी तरह से बुझाने का काम जारी है. वहीं आग इतनी तेज थी कि पूरी बिल्डिंग जलकर खाक हो गई. बता दें एल्यूमीनियम पाउडर भरते वक्त आग लगी है. जिस ब्लॉक में यह काम किया जा रहा था आग से वह ब्लॉक पूरी तकह जलकर खाक हो गया है. हादसे में गम्भीर कर्मचारियों को निजी अस्पताल में रेफर किया गया है. jabalpur fire news, jabalpur fire in ordnance factory
एल्यूमीनियम पाउडर में आग लगने से हुआ हादसा: जानकारी के मुताबिक आयुध निर्माण खमरिया फैक्ट्री के सेक्शन 6 के 637 नंबर बिल्डिंग में डेंटिक्स मेल्टर मशीन में एल्यूमीनियम पाउडर में आग लगने की वजह से यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि धमाके के साथ आग लगी थी, जिसकी वजह से वहां काम कर रहे कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए. घायल कर्मचारियों में श्याम देव, करण आर्य, नंदकिशोर सोनी, विजय, कालूराम मीणा घायल हुए हैं. वहीं कुछ कर्मचारियों को मामूली चोटें भी आई हैं. जिनका खमरिया अस्पताल में इलाज कर रिलीव कर दिया गया है. बाकी कर्मचारियों का इलाज जबलपुर शहर के निजी अस्पतालों में किया जा रहा है. फिलहाल अग्नि हादसे में गंभीर से झुलसे नंद किशोर सोनी की स्थिति लगातार बिगड़ती चली आ रही है, जिसके चलते नंदकिशोर सोनी को एअरलिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि एयरलिफ्ट कर मुंबई ले जाया जाएगा.