जबलपुर।संस्कारधानी से लेकर गांव तक लगातार अलग-अलग इलाकों से आग की घटनाओं की तस्वीरें सामने आ रही हैं. जिनमें न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी अग्नि हादसे हो रहे हैं. फायर ब्रिगेड अधीक्षक कुशाग्र सिंह के मुताबिक अमूमन यह अग्नि हादसे गोदाम में और तंग गलियों में ज्यादा देखे जा रहे हैं. मूल रूप से हर घटना के पीछे शॉर्ट सर्किट एक बड़ी वजह मानी जा रही है. शॉर्ट सर्किट या तो वोल्टेज ओवरलोड या फिर गोदाम के अतिरिक्त भराव से भी हो रहा है, जहां हल्की सी चिंगारी भी एक बड़े अग्नि हादसे को जन्म दे रही है.
आग की घटनाओं से करोड़ों का नुकसान :आग बुझाने मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों का कहना है कि एक हादसे में आग में करीब कबाड़ की 7 दुकानें जलकर खाक हो गईं. गुरंदी से पहले गलगला स्थित झूलेलाल मंदिर के समीप कृष्णा प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई थी. गोदाम में ज्वलनशील, खाद्य सामग्री होने से आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था. दमकल कर्मियों का कहना था कि सड़क पर बेतरतीब ट्रैफिक और संकरी गलियां होने के कारण घटनास्थल पर पहुंचने के लिए भारी मशक्कत का सामना करना पड़ता है, जिस कारण अब तक कबाड़खाना, प्लास्टिक गोदाम, मकान, व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स एवं फर्नीचर शोरूम में लगी आग में संपत्ति मालिक का करोड़ों का नुकसान हुआ है.