- ज़बलपुर के भेडाघाट में करणी सेना ने किया शाहरुख खान की आने वाली फिल्म की शूटिंग का विरोध.
- भेडाघाट के पंचवटी में पुलिस के साथ हुई करणी सेना के कार्यकर्ताओं की झड़प.
- फ़िल्म पठान में आपत्तिजनक गाने से भड़के है करणी सेना के कार्यकर्ता.
- भेडाघाट में होने वाली फिल्म रिटर्न टिकिट की शूटिंग का कर रहे विरोध.
- करणी सेना के सदस्य भगवा झंडे के साथ काले झंडे लेकर कर रहे विरोध.
- सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात.
- जबलपुर के थाना भेडाघाट का मामला.
Jabalpur: शाहरुख की फिल्म की शूटिंग का विरोध, करणी सेना की पुलिस से झड़प - karni sena protest against shah rukh khan pathaan
करणी सेना ने किया शाहरुख खान की आने वाली फिल्म की शूटिंग का विरोध.
![Jabalpur: शाहरुख की फिल्म की शूटिंग का विरोध, करणी सेना की पुलिस से झड़प Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17222371-thumbnail-3x2-jabalpur.jpg)
Etv Bharat
Last Updated : Dec 16, 2022, 1:21 PM IST