जबलपुर।शहर के मझौली थाना इलाके के राधा लोहारी गांव में पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते खून से रंगपंचमी मनाई गई. दोनों पक्षों की तरफ से चली गोलियों में 8 से 10 लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हिंसक वारदात में सरपंच के पिता और भाजपा नेता की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गांव में भारी आक्रोश है, जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
रविवार रात की घटना :दरअसल, कटंगी थाना क्षेत्र के राधा लोहारी गांव के दो पक्षों में पंचायती चुनाव को लेकर रंजिश चली आ रही है. रंगपंचमी के मौके पर भाजपा नेता एवं सरपंच के पिता कंचन यादव कुछ लोगों के साथ गांव में मिलन समारोह में पहुंचे थे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर रात लोहारी सरपंच राहुल यादव अपने पिता कंचन यादव, एवं रघुराज यादव के साथ वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी राधा लोहारी गांव के रहने वाले सानंद सिंह, आनंद सिंह, सर्वेश सिंह एवं आयुष सिंह ने अपने 7 से 8 साथियों के साथ मिलकर भाजपा नेता कंचन यादव पर ताबड़तोड़ गोलियों से हमला कर दिया. बचाव में सरपंच की तरफ से भी गोली चलाई गई.