मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मूंग खरीदी का पोर्टल हुआ बन्द, किसानों हुए परेशान, ओने-पौने दामों में उपज बेचने को मजबूर - जबलपुर में मूंग की खेती

जबलपुर में मूंग की खरीदी को लेकर किसान परेशान हैं. खरीदी केंद्र पर मूंग को पहुंचाने के बाद पोर्टल खराब हो गया ऐसे में किसानों की मूंग की खरीदी नहीं हो पा रही है. वहीं किसान मजबूरन मूंग को व्यापारियों को ओने-पौने दामों में देने को मजबूर हो गए हैं.

moon procurement
मूंग खरीदी

By

Published : Jul 23, 2021, 1:20 AM IST

जबलपुर।मध्यप्रदेश सरकार समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी कर रही है, जिसके लिए किसानों को मैसेज भी भेजे गए पर अचानक ही राज्य सरकार के पोर्टल में खरीबी आ जाने से सैकड़ों किसानों की मूंग केंद्रों में धरी की धरी रह गई. अब आलम यह है कि समर्थन मूल्य में खरीदी न होने से किसान ओने-पौने दाम में अपनी उपज व्यापारियों को बेचने के लिए मजबूर है. इधर पोर्टल बन्द होने पर प्रशासनिक अधिकारी अलग ही राग अलाप रहे हैं.

मूंग खरीदी के लिए प्रशासन ने बनाए हैं 19 खरीदी केंद्र
जबलपुर जिले में मूंग की समर्थन मूल्य में खरीदी करने के लिए प्रशासन ने 19 केंद्र बनाए थे. तय समय में खरीदी का मैसेज मिलने के बाद किसान खरीदी केंद्र भी पहुंचे पर पोर्टल में खराबी आने के कारण बीते चार दिनों से मूंग की खरीदी नहीं हो पा रही है. केंद्र में मूंग बेचने आए कुछ किसान अपनी मूंग को कम दामों में व्यापारियों को बेचने के लिए मजबूर हैं. किसान बताते हैं कि चार दिनों से पोर्टल बन्द हैं मौसम भी खराब है, इसलिए मजबूरी में कम दामों पर उपज बेचनी पड़ रही है.

अभी तक 12 हजार मीट्रिक टन खरीदी गई मूंग
मूंग खरीदी के लिए जिले में 19 केंद्र बनाए गए थे, जहां अभी तक 41 किसानों से समर्थन मूल्य पर 12.200 मीट्रिक टन मूंग की खरीदी की जा चुकी है. इसमें लगभग 10,962 मीट्रिक टन का परिवहन भी हो चुका है. 27 किसानों से 72 मीट्रिक टन उड़द की भी खरीदी गई है. इसके अलावा प्रशासन के माध्यम से एनआईसी ने लगभग 15000 किसानों को एसएमएस भेजा है.

सेंटर पर किसान कर रहे मूंग की रखवाली
किसानों को मैसेज आ गए है. उन्होंने फसल लाकर केंद्रों में भी रख दी है. पोर्टल खराब हो जाने से अब किसान परेशान हैं. मंडी प्रांगण में चोरी हो रही है. किसान खुद अपनी उपज की रखवाली कर रहे हैं. किसान जितेंद्र पटेल बताते हैं कि समर्थन मूल्य में जहां 8 हजार रुपये प्रति क्विंटल मूंग खरीदी जा रही थी. वहीं अब पोर्टल बन्द होने से व्यापारी किसानों से साढ़े पांच से छह हजार रुपये क्विंटल मूंग खरीद रहे हैं.

पोर्टल बन्द होने पर अधिकारी की दलील
बीते चार दिनों से बन्द पोर्टल इस सप्ताह भी चालू होने की उम्मीद नहीं है. इधर कृषि विभाग के उप संचालक एसके निगम का पोर्टल बन्द होने पर कहना है कि तकनीकी खराबी के कारण खरीदी रोकी गई है. उन्होंने किसानों से अपील की है कि जब सूचना दी जाए तभी केंद्रों में आएं.

यह है अभी तक कि मूंग खरीदी की स्थिति

  • जिले में मूंग खरीदी के लिए बनाए 19 केंद्र बनाए गए हैं.
  • अभी तक 4100 किसानों ने अपनी उपज बेची है.
  • अब तक 12.200 मीट्रिक टन मूंग की खरीदी हुई है.
  • मूंग के साथ-साथ 27 किसानों से 72 मीट्रिक टन उड़द की भी हुई खरीदी.
  • 15 हजार किसानों को पहला एसएमएस भेजा गया.

MP में 15 जून से समर्थन मूल्य पर होगी मूंग की खरीदी, चना खरीदी की तारीख भी बढ़ी

समर्थन मूल्य पर किसानों की उपज खरीदने के लिए सरकार ने पहले तो उन्हें मैसेज किया और जब किसान अपनी उपज लेकर केंद्र पहुंच गए तो पोर्टल खराब हो गया. ऐसे में किसान कई दिनों से परेशान हो रहे हैं. प्रशासन जहां जल्द पोर्टल ठीक होने की उम्मीद जता रहे हैं. वही पूरे सप्ताह राहत की उम्मीद कहीं से भी नजर नहीं आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details