जबलपुर। अक्सर आपने कई ऐसे मामले सुने होंगे जहां कुछ लोग पुलिस नहीं तो आर्मी की वर्दी पहनकर फर्जीवाड़ा करते हैं. तो कई बार सोशल मीडिया का सहारा लेकर खुद को मंत्री या सीएम बताकर फर्जीवाड़ा करते हैं. ऐसे कई आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. वहीं इसी तरह का कुछ मामला संस्कारधानी से सामने आया है. जहां मिलिट्री इंटेलीजेंस ने एक संदेही को हिरासत में लिया है. यह आदमी मिलिट्री की ड्रेस पहनकर कैंटोनमेंट इलाके में घूम रहा था. मिलिट्री इंटेलीजेंस ने इसको रोक कर जब छानबीन की तो पता लगा कि यह मिलिट्री का अधिकारी नहीं है. इसके बाद इससे कई फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुए हैं.
मिलिट्री की वर्दी पहनकर घूम रहे शख्स को इंटेलीजेंस ने पकड़ा: जबलपुर में सेना के कई बड़े संस्थान हैं. इनमें सेना के लिए सामान और गोला बारूद बनाने वाली पांच फैक्ट्रियां हैं. आर्डिनेंस डिपो है. इसके अलावा सेना का मध्य भारत कमान का ऑफिस है. इसलिए यहां इन संस्थाओं की भारी सुरक्षा की जाती है. पुलिस के साथ मिलिट्री इंटेलिजेंस भी काम करती रहती है. कैंटोनमेंट इलाके में हर छोटी बड़ी हरकत पर निगाह रखी जाती है. इसलिए इस इलाके में घूमने वाले हर आदमी पर निगाह रखी जाती है. मिलिट्री इंटेलीजेंस ने ऐसे ही एक शख्स को हिरासत में लिया है, जो बीते कुछ दिनों से मिलिट्री एरिया में सेवा की वर्दी लगाकर घूमता हुआ नजर आया. जब इससे पूछताछ की गई तो पता लगा कि यह सेवा का कर्मचारी अधिकारी नहीं है. इसके पास सेवा की वर्दी के अलावा नेम प्लेट और कुछ बैच भी मिले.