मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कटनी-दमोह से जबलपुर लाई गई लाखों की अवैध शराब जब्त, लॉकडाउन में खपाने की थी तैयारी - जबलपुर आबकारी विभाग

जबलपुर आबकारी विभाग ने दमोह और कटनी से लाई जा रही करीब 6 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है. विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर तीन अलग-अलग वाहनों से शराब बरामद की है. एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Illegal liquor seized
अवैध शराब जब्त

By

Published : Jul 31, 2020, 6:46 PM IST

जबलपुर। शहर में शुक्रवार शाम यानी आज से दो दिन का लॉकडाउन लगना है और इस लॉकडाउन में शराब माफिया अवैध शराब बेचने को सतर्क हो गए हैं. माफिया शहर में शराब खपाते कि उससे पहले ही आबकारी विभाग ने अवैध शराब के लिए परिवहन में लाए जा रहे तीन वाहन जब्त कर लिए हैं. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि ट्रक और एक अन्य कार आबकारी विभाग को लावारिश हालात में मिली है, जिसके मालिक की तलाश की जा रही है.

6 लाख की अवैध शराब जब्त

आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लॉकडाउन के दौरान जबलपुर शहर में बड़ी मात्रा में अवैध शराब का खपाई जा सकती है. इसी सूचना के आधार पर आबकारी विभाग ने विजय नगर के पास अपना जाल बिछाया. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि विजय नगर के पास अवैध शराब से भरा एक ट्रक और एक दूसरा वाहन खड़ा हुआ है. सूचना पर आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों से करीब 117 पेटी अवैध अंग्रेजी और देसी शराब जब्त कर ली. हालांकि मौके पर कोई आरोपी आबकारी विभाग को नहीं मिला. बताया जा रहा है अवैध शराब दमोह से लाकर जबलपुर में खपाने की योजना थी.

कटनी से लाई जा रही शराब बरामद

इसी कार्रवाई के दौरान आबकारी विभाग को भनक लगी कि कटनी से भी एक कार में शराब लाई जा रही है. इस कार को गोहलपुर के पास रोका तो उसमें से करीब 17 पेटी अंग्रेजी और देसी शराब मिली. आबकारी ने कार चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.

लॉकडाउन में शराब को खपाने की थी तैयारी

आरोपियों का इरादा था कि दूसरे शहरों से लाकर अवैध शराब को जबलपुर में आसानी से खापाया जा सकता है. यही वजह है कि लॉकडाउन के पहले ही आरोपियों ने बड़ी मात्रा में शराब को शहर में लेकर आ गए थे, पर इसे शहर में खपाने की जो ख्वाहिश आरोपियों की थी वो पूरी नहीं हो पाई. फिलहाल आबकारी विभाग ने तीनों ही वाहनों को जब्त कर लिया है. साथ ही वाहन मालिकों की तलाश में भी विभाग जुट गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details