जबलपुर। शहर में शुक्रवार शाम यानी आज से दो दिन का लॉकडाउन लगना है और इस लॉकडाउन में शराब माफिया अवैध शराब बेचने को सतर्क हो गए हैं. माफिया शहर में शराब खपाते कि उससे पहले ही आबकारी विभाग ने अवैध शराब के लिए परिवहन में लाए जा रहे तीन वाहन जब्त कर लिए हैं. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि ट्रक और एक अन्य कार आबकारी विभाग को लावारिश हालात में मिली है, जिसके मालिक की तलाश की जा रही है.
आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लॉकडाउन के दौरान जबलपुर शहर में बड़ी मात्रा में अवैध शराब का खपाई जा सकती है. इसी सूचना के आधार पर आबकारी विभाग ने विजय नगर के पास अपना जाल बिछाया. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि विजय नगर के पास अवैध शराब से भरा एक ट्रक और एक दूसरा वाहन खड़ा हुआ है. सूचना पर आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों से करीब 117 पेटी अवैध अंग्रेजी और देसी शराब जब्त कर ली. हालांकि मौके पर कोई आरोपी आबकारी विभाग को नहीं मिला. बताया जा रहा है अवैध शराब दमोह से लाकर जबलपुर में खपाने की योजना थी.
कटनी से लाई जा रही शराब बरामद