जबलपुर:भ्रष्टाचार में लिप्त कई हाईप्रोफाइल चेहरों को बेनकाब करने में अहम भूमिका निभाने वाले जबलपुर के ईओडब्ल्यू के एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत को रविवार दोपहर को ब्रेन स्ट्रोक अटैक आ गया. जिसके बाद परिजन उन्हें तत्काल जबलपुर अस्पताल लेकर पहुंचे. शुरुआती परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने ब्रेन स्ट्रोक की पुष्टि करते हुए इलाज शुरू कर दिया, लेकिन राजपूत की हालत में सुधार न होने के चलते डॉक्टरों ने उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाने की सलाह दी है. राजपूत के ब्रेन स्ट्रोक की खबर मिलते ही पुलिस महकमे से लेकर प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया. (jabalpur eow sp devendra pratap singh)
साइकिलिंग के बाद आया स्ट्रोक: जानकारी के मुताबिक ईओडब्ल्यू के एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत रविवार की दोपहर साइकिलिंग करके लौटे थे. ऑफिस में बैठकर सरकारी फाइलों का अध्ययन कर रहे थे और इसी बीच ब्रेन स्ट्रोक के शिकार हो गए. सूत्रों के मुताबिक चिकित्सकों ने ईओडब्ल्यू एसपी को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के मेदांता अस्पताल ले जाने की सलाह दी है. जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाने की कोशिश की जा रही है. देवेंद्र प्रताप सिंह की तबियत के बारे में जानकारी लेने जबलपुर रेंज के आईजी उमेश जोगा, पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा, लोकायुक्त एसपी संजय साहू सहित बड़ी तादाद में पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने चिकित्सकों से चर्चा करते हुए ईओडब्ल्यू एसपी के स्वास्थ्य के संबंध में जरूरी जानकारियां हासिल की. (jabalpur eow)