मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PHE विभाग से रिटायर्ड SDO की18 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क, पत्नी और बेटे पर भी मामला दर्ज

स्पेशल कोर्ट के आदेश के बाद आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार को पीएचई के रिटायर्ड इंजीनियर सुरेश उपाध्याय की करीब 400 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली है.

eow की कार्रवाई

By

Published : Aug 4, 2019, 3:49 AM IST

जबलपुर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) ने बड़ी कार्रवाई की है. स्पेशल कोर्ट के आदेश के बाद ईओडब्ल्यू ने पीएचई के रिटायर्ड इंजीनियर सुरेश उपाध्याय की करीब 400 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली है. ईओडब्ल्यू ने सुरेश उपाध्याय की पत्नी अनुराधा उपाध्याय और बेटे सचिन पर भी आय से अधिक संपत्ति का अपराध दर्ज किया है.

SDO की18 करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क,

ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई के तहत पीएचई के रिटायर्ड इंजीनियर सुरेश उपाध्याय की 62 रजिस्ट्रियां, 300 एकड़ जमीन कुर्क की है. बैंक खातों में जमा सवा दो करोड़ रुपए, 55 लाख रुपए कीमत के चार वाहन, 44 लाख के जेवरात और जबलपुर के अनंततारा रेसिडेंसी स्थित करोड़ों की कीमत का आलीशान मकान भी कुर्क किया है.

25 जून को हुई थी छापामार कार्रवाई
बीते 25 जून को पीएचई के रिटायर्ड इंजीनियर और भाजपा नेत्री अनुराधा उपाध्याय के पति सुरेश उपाध्याय के घर और दफ्तरों पर ईओडब्ल्यू ने छापा मारा था. कार्रवाई के दौरान 400 करोड़ रुपये की अनुपातहीन संपत्ति सहित कई कंपनियों में निवेश के दस्तावेज भी बरामद किये थे.

कोर्ट ने सुनाया था फैसला
आय से अधिक संपत्ति मिलने के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने जबलपुर स्पेशल कोर्ट में सुरेश उपाध्याय की संपत्ति कुर्क करने के लिए आवेदन लगाया था. जिस पर विशेष न्यायालय ने मंजूरी दे दी थी. आदेश के तहत सुरेश उपाध्याय, पत्नी और बेटे की कुल 18 करोड़ की संपत्ति कुर्क गयी है. बताया जा रहा है कि सुरेश उपाध्याय जब से नौकरी कर रहे हैं, तब से अब तक उनके पास केवल 55 लाख रुपए की ही संपत्ति होनी चाहिए थी, लेकिन इससे कई ज्यादा संपत्ति सुरेश उपाध्याय के पास मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details