मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur News: SUV के बाजार में जबलपुर की दस्तक, व्हीकल फैक्ट्री जल्द शुरू करेगा जोंगा का प्रॉडक्शन, ये है प्लानिंग - व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर

जबलपुर की व्हीकल फैक्ट्री खमरिया बहुत जल्द जीप बनाने की तैयारी कर रही है. यह फोर बाई फोर जीप सेना को देने की पेशकश की जाएगी. साथ ही इसको आम जनता को भी बेचा जाएगा. व्हीकल फैक्ट्री खमरिया के अधिकारी रामेश्वर मीणा ने बताया कि यह जीप bs6 इंजन पर आधारित होगी. इसका हॉर्स पावर 150 होगा. ताकतवर होने की वजह से यह वाहन एवरेज कम देगा.

Jabalpur enters SUV market vehicle factory
व्हीकल फैक्ट्री जल्द शुरू करेगा जोंगा का प्रॉडक्शन

By

Published : Aug 22, 2023, 2:27 PM IST

जबलपुर।ऑर्डिनेंस एंड गन कैरिज असेंबली Jonga के नाम से जबलपुर की व्हीकल फैक्ट्री 1965 तक जीप बनाती थी. इस जीप का इस्तेमाल सेना अपनी छोटी तोपें रखने व बंदूक लगाने के लिए इस्तेमाल में लाती थी. वहीं सेना के अधिकारी और सैनिक दुर्गम इलाकों में आने-जाने के लिए जोंगा का उपयोग करते थे. उस समय यह जीप निशान कंपनी ने डिजाइन की थी. जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बनती थी लेकिन इसके बाद यह प्रोजेक्ट बंद कर दिया गया और छोटे वाहनों के रूप में मारुति कंपनी से गाड़ियां लेना शुरू कर दी.

एसयूवी के बाजार में जबलपुर :एसयूवी और ऑफ रोड व्हीकल के शौकीन लोगों के लिए यह गाड़ी पहले भी रोमांचित करती रही है, क्योंकि इस गाड़ी को सेना की कंपनी ने बनाया था. इसलिए यह बहुत मजबूत थी. इसकी मजबूती और टिकाऊपन की वजह से बहुत से पुराने लोगों के पास अभी भी जोंगा गाड़ी है. वैसे हेरिटेज व्हीकल के रूप में संभाल कर रखे हुए हैं, जिस जमाने में यह गाड़ी बंद की गई थी, उसे समय बाजार में कार खरीदने वालों की उतनी बड़ी तादाद नहीं थी लेकिन अब यह बाजार बड़ा हो गया है और यदि ऐसी स्थिति में जबलपुर व्हीकल फैक्ट्री की यह जीप बाजार में आती है तो लोग इसे पसंद करेंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

व्हीकल फैक्टरी का काम बढ़ेगा :जबलपुर की व्हीकल फैक्ट्री फिलहाल सेना के लिए फोर बाई फोर और सिक्स बाई सिक्स ट्रकों के अलावा मल्टीपरपज व्हीकल बना रही है. इसमें माइन प्रोडक्ट व्हीकल में जबलपुर व्हीकल फैक्ट्री ने मास्टरी हासिल कर रखी है और यह वहां सैन्य और अर्ध सैनिक बलों दोनों को ही सप्लाई किया जा रहा है. इसका उपयोग खासतौर पर उन इलाकों में किया जाता है, जहां पर अंडरग्राउंड माइन्स लगी हुई हैं, लेकिन व्हीकल फैक्ट्री के पास अभी तक ऐसा कोई वहां नहीं है जो जनता को बेचा जा रहा हो. इसलिए यदि जोंगा का उत्पादन शुरू होता है तो इससे व्हीकल फैक्ट्री को नई जान मिलेगी और फैक्ट्री को ज्यादा काम मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details