जबलपुर। एक बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आक्रामक तेवर में है. भारतीय जनता पार्टी के अनुषांगिक संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत का कहना है कि राष्ट्रद्रोहियों के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) डायनामाइट है. प्रफुल्ल आकांत ने इस मौके पर सभी को चेताया कि यदि कोई राष्ट्रद्रोह का काम करेगा तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उसके खिलाफ डायनामाइट की तरह व्यवहार करेगी.
पहले भी होता रहा नारों का विरोध :हालांकि बता दें कि इसके पहले भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इस उद्घोष के खिलाफ आपत्तियां आती रही हैं. कुछ संगठनों ने इस प्रकार की नारेबाजी को लेकर विरोध जताया था. अब एक बार फिर से राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री का यह बयान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नए नवेले कार्यकर्ताओं में उग्र भावना पैदा करने का काम कर सकता है. एबीवीपी अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए इस प्रकार के नारेबाजी पहली बार नहीं कर रही है.