मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur Crime : पत्नी के चरित्र पर शक, पिता ने अपने दो मासूम बच्चों का गला रेता, हालत गंभीर - बच्चों की हालत गंभीर

जबलपुर में एक बाप की करतूत ने समाज को शर्मसार कर दिया है. पत्नी के चरित्र शक के चलते दो बेटों का बाप ने गला रेत दिया. दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. उधर, एक अन्य मामले में एक व्यक्ति ने अपने भतीजे की हत्या कर दी.

father strangles two innocent children
पिता ने अपने दो मासूम बच्चों का गला रेता

By

Published : Mar 11, 2023, 12:12 PM IST

जबलपुर।जिले के परसवाड़ा क्षेत्र के शांति नगर की रहने वाली देवकी की शादी नरसिंहपुर निवासी सुंदरलाल चौधरी के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही सुंदरलाल देवकी पर चरित्र को लेकर शक करता था और शराब पीकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट किया करता था. इसी से त्रस्त होकर महिला अपने 5 और 7 साल के दोनों बेटों को लेकर मायके आ गई थी. सुंदरलाल चौधरी शराब पीकर मायके पहुंच गया और महिला पर साथ चलने के लिए दबाव डालने लगा. महिला ने जैसे ही उसके साथ जाने से इनकार किया तो उसने दोनों बच्चों पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया.

दोनों बच्चों की हालत खतरे से बाहर :हथियार के वार से सुंदरलाल ने एक बच्चे के गले में तो दूसरे के हाथ पर वार किया, जिसके बाद दोनों ही बच्चे घायल हालत में जमीन पर गिर पड़े जिन्हें तत्काल इलाज के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बच्चा वार्ड में दाखिल कराया गया है. फिलहाल दोनों ही बच्चे डॉक्टरों की निगरानी में हैं और दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वारदात की खबर पाकर मौके पर पहुंची सीएसपी प्रतिष्ठा राठौर ने पीड़ित पत्नी के बयान दर्ज कर आरोपी पिता सुंदरलाल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

पैसों के विवाद में भतीजे की हत्या :जबलपुर में विगत 4 दिन में 5 हत्याएं होने से पुलिस के काम पर सवाल उठ रहा है. शुक्रवार देर रात चाचा और भतीजे के बीच पेंशन के पैसों को लेकर विवाद हुआ. चाचा ने शराब के नशे में लकड़ी के पटिया से पीट-पीटकर भतीजे की हत्या कर दी. रोंगटे खड़े करने वाली यह वारदात गोरखपुर थाना अंतर्गत जोगी मोहल्ले में हुई. जानकारी के मुताबिक राजू बेन की बुजुर्ग मां को पेंशन मिलती है, जिसे वह अपने बेटे को देने की बजाय पोते आपू को दे देती थी. मां की पेंशन के पैसे पोते को दे देने पर राजू और आपू यानी चाचा भतीजे में आए दिन विवाद होता था.

अपराध से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

हत्या के बाद आरोपी शोर करता रहा :बताया जा रहा है कि राजू और आपू दोनों शराब पीने के आदी थे. शुक्रवार की शाम को भी दोनों शराब के नशे में विवाद कर रहे थे. इस दौरान राजू ने सेंटिंग के पटिया से आपू़ के ऊपर बेतहाशा वार किए, जिसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद राजू पूरे घर में शोर मचाता रहा कि मैंने आपू को मार दिया है और बाकी लोगों को भी मार दूंगा. यह कहते हुए वह अपने बिस्तर पर जाकर सो गया. शाम को जब राजू की भाभी वापस लौटी तो उन्होंने आपू को लहूलुहान हालत में बिस्तर में पड़े देखा, जिसके बाद पड़ोसियों और पुलिस को सूचना दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details