जबलपुर। पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर के जूनियर डॉक्टर्स ने एक दिन के लिए काम बंद रखा. डॉक्टर्स ने बताया कि हमारा काम बंद करने का उद्देश्य सरकार को डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर जागरुक करना है.
जबलपुर: कोलकाला की घटना के विरोध में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी रहे एक दिन की हड़ताल पर - NRS Hospital Kolkata
कोलकाता में डॉक्टरों पर हुए हमले के विरोध में जबलपुर के सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक भी हड़ताल पर चले गए हैं. डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है.
![जबलपुर: कोलकाला की घटना के विरोध में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी रहे एक दिन की हड़ताल पर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3559408-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
jabalpur
प्रोक्टशन एक्ट की मांग करते डॉक्टर्स
⦁ महाकौशल के सबसे बड़े अस्पताल सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने एक दिन का रखा काम बंद
⦁ काम बंद के दौरान ओपीडी और रुटीन ड्यटी प्रभावित रही
⦁ डॉक्टर्स की सुरक्षा की मांग को लेकर किया काम बंद
⦁ आपातकालीन सेवाएं चालू रहीं
⦁ कोलकता के एनआरएस अस्पताल में 85 साल के मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने डॉक्टर्स पर हमला कर दिया था.
⦁ जिसके बाद अस्पताल के 16 डॉक्टर्स ने इस्तीफा देने की पेशकश की है.
⦁ डॉक्टर्स ने सरकार से प्रोटेक्शन एक्ट पास करने की मांग की है