जबलपुर। जबलपुर जिले में पदस्थ 10 निरीक्षकों के प्रमोशन के बाद रवानगी होते ही जिले में निरीक्षकों की संख्या में भारी कमी आ जाएगी. विभाग में चर्चा है कि अगर कार्यवाहक डीएसपी की सूची जारी होने के तत्काल बाद निरीक्षकों के थोकबंद तबादले नहीं हुए तो उप निरीक्षकों को थानों की कमान दी जाएगी.
Jabalpur जिले के 10 पुलिस थानों में तैनात TI बनेंगे DSP, आने वाला है आदेश - आने वाला है आदेश
जबलपुर जिले के 10 टीआई (Jabalpur district TI) को जल्दी ही कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक बनाया जाएगा, जिसके कारण कई पुलिस थाने टीआई विहीन हो जाएंगे. थानों की कमान सब इंस्पेक्टरों के कंधों पर आ जायेगी. दरअसल मध्यप्रदेश पुलिस में 95 से अधिक पुलिस निरीक्षकों को कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक बनाने की प्रक्रिया पुलिस मुख्यालय भोपाल में शुरू कर दी गई है. दिसम्बर माह के अंत तक निरीक्षक संवर्ग के इन सीनियर अफसरों को कार्यवाहक डीएसपी बना दिया जाएगा.
टीआई को डीएसपी के पद पर मिला प्रमोशन, 38 टीआई बनें डीएसपी
ये टीआई बन सकते हैं डीएसपी :जानकारी के मुताबिक जबलपुर जिले में पदस्थ गोरखपुर थाना प्रभारी एसपीएस बघेल, लार्डगंज थाना प्रभारी मधुर पटेरिया, ओमती थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव, डुमना एयरपोर्ट सुरक्षा आरके सोनी, थाना प्रभारी पाटन आसिफ इकबाल, जीआरपी सुनील नेमा, सुरेखा परमार, थाना प्रभारी सिहोरा गिरीश धुर्वे, थाना प्रभारी पनागर विजय अंम्भोरे एवं कुंडम थाना प्रभारी प्रताप सिंह मरकाम के नाम शामिल हैं. गौरतलब है कि वर्ष 2021 में 150 पुलिस निरीक्षकों को कार्यवाहक डीएसपी बनाया गया था. इस बार 120 निरीक्षकों को डीएसपी बनाए जाने की तैयारी थी.