जबलपुर। लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने के बाद भी शहर में हालात सामान्य नहीं हुए हैं. लोग भी रोजमर्रा के काम से घरों से बाहर निकल रहे हैं. इसी बीच केंद्र सरकार ने 31 मई तक के लिए लॉकडाउन के चौथे चरण की घोषणा कर दी गई है.
लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई तक चलेगा, लेकिन इसमें ग्रीन जोन जहां कोरोनावायरस के बिल्कुल भी मामले नहीं हैं वहां रियायत देने की बात कही गई थी. जबलपुर जिला प्रशासन इसको लेकर गाइडलाइन जारी करेगा, जिसको लेकर कलेक्टर भरत यादव ने बताया था कि 18 मई से शहर के दुकानदारों को होम डिलीवरी के आधार पर काम करने की छूट दी जाएगी. हालांकि इसमें कंटेनमेंट जोन में प्रतिबंध जारी रहेंगे.