मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur जिला प्रशासन की कार्रवाई, यूनाइटेड क्रिश्चियन मिशनरी सोसाइटी को दी जमीन का पट्टा नवीनीकरण निरस्त - जबलपुर जिला प्रशासन सख्त

जबलपुर जिला प्रशासन ने यूनाइटेड क्रिश्चियन मिशनरी सोसाइटी की भूमि पट्टा नवीनीकरण याचिका को खारिज कर दिया. दरअसल, जिला प्रशासन ने ये भूमि रेसिडेंसियल के लिए दी थी लेकिन यहां कॉमर्शियल गतिविधियां चल रही थीं. जिला प्रशासन की टीम ने मौके का निरीक्षण कर बाकायदा व्यावसायिक गतिविधियां चलती देखीं. इसके बाद ये फैसला किया गया. Jabalpur District Administration action, United Christian Missionary Society, canceled Renewal of lease, canceled lease of land, Illegal commercial activities

United Christian Missionary Society canceled Renewal of lease
यूनाइटेड क्रिश्चियन मिशनरी सोसाइटी जमीन का पट्टा नवीनीकरण निरस्त

By

Published : Sep 24, 2022, 5:57 PM IST

जबलपुर। जबलपुर जिला प्रशासन ने यूनाइटेड क्रिश्चियन मिशनरी सोसाइटी के भूमि पट्टा नवीनीकरण आवेदन को ठुकरा दिया है. एडीशनल कलेक्टर शेर सिंह मीणा ने कहा कि विचाराधीन भूखंड को अब सरकारी भूमि के रूप में पंजीकृत किया जाना चाहिए.

23 साल पहले पट्टा समाप्त :बता दें कि यूनाइटेड क्रिश्चियन मिशनरी सोसाइटी के कब्जे में एक लाख 70 हजार से ज्यादा वर्ग फुट की भूमि आवासीय उद्देश्यों के लिए दी गई थी और इसका पट्टा समाप्त हो गया था. करीब 23 साल पहले ही इसके पट्टे की अविध पूरी हो गई थी. संस्था से आवेदन प्राप्त होने के बाद अधिकारियों ने जमीन का मौके पर निरीक्षण किया. इसमें पाया गया कि आवासीय उद्देश्य के लिए दी गई जमीन पर व्यावसायिक गतिविधियां चल रही हैं.

कलेक्टर ने सहारा इंडिया की जमीन को किया अहस्तांतरण

रिन्यू करने का कोई आधार नहीं :टीम ने निरीक्षण में पाया कि मौके पर एक बैंक, एक सरकारी विभाग और शादी के कार्यों के लिए एक हॉल को उधार देकर व्यावसायिक गतिविधियां चल रही थीं. जिला प्रशासन के आदेश में कहा गया है कि इन हालातों में राज्य के खजाने को आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया है. इसलिए पट्टे को नवीनीकृत करने का कोई आधार नहीं लगता है. इस मामले में तहसीलदार को आवश्यक कार्रवाई करने के बाद रिपोर्ट देनी है. United Christian Missionary Society, canceled Renewal of lease, canceled lease of land, Illegal commercial activities, Jabalpur District Administration action

ABOUT THE AUTHOR

...view details