जबलपुर। जबलपुर जिला प्रशासन ने यूनाइटेड क्रिश्चियन मिशनरी सोसाइटी के भूमि पट्टा नवीनीकरण आवेदन को ठुकरा दिया है. एडीशनल कलेक्टर शेर सिंह मीणा ने कहा कि विचाराधीन भूखंड को अब सरकारी भूमि के रूप में पंजीकृत किया जाना चाहिए.
23 साल पहले पट्टा समाप्त :बता दें कि यूनाइटेड क्रिश्चियन मिशनरी सोसाइटी के कब्जे में एक लाख 70 हजार से ज्यादा वर्ग फुट की भूमि आवासीय उद्देश्यों के लिए दी गई थी और इसका पट्टा समाप्त हो गया था. करीब 23 साल पहले ही इसके पट्टे की अविध पूरी हो गई थी. संस्था से आवेदन प्राप्त होने के बाद अधिकारियों ने जमीन का मौके पर निरीक्षण किया. इसमें पाया गया कि आवासीय उद्देश्य के लिए दी गई जमीन पर व्यावसायिक गतिविधियां चल रही हैं.