जबलपुर। शहर को उपराजधानी बनाने और जबलपुर में विधानसभा का सत्र आयोजित करवाने की मांग को लेकर समाजसेवी संगठनों ने सभा का आयोजन किया. इंदिरा गार्डन में जन जागरण सभा में संगठनों का कहना है, कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो इस मुद्दे को लेकर वे हाईकोर्ट भी जाएंगे.
जबलपुर को उप राजधानी बनाने की मांग की उठी मांग, हाईकोर्ट याचिका दायर करने की तैयारी - जान जागरण सभा
जबलपुर को उप राजधानी बनाने बनाने की मांग को लेकर उप राजधानी बनाने समाजसेवी संगठनों ने सभा का आयोजन किया. मांगे पूरी न होने पर हाईकोर्ट याचिका दायर करने की चेतानवी दी है
समाजसेवी संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि जब मध्यप्रदेश राज्य का गठन हुआ था तब राज्य पुनर्गठन आयोग ने जबलपुर को मध्यप्रदेश की राजधानी बनाने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन नेताओं ने जबलपुर के इस प्रस्ताव को चालबाजी करके हटवा दिया और भोपाल को राजधानी बना दी.
समाजसेवी संगठनों का कहना है कि इस बार लोकसभा चुनाव में जितने भी पार्टियों के प्रत्याशी चुनाव में खड़े होंगे समाज सेवी संगठन मिलकर उनके सामने जबलपुर से जुड़ी दो मांगे रखेंगे. पहला जबलपुर को उप राजधानी का दर्जा दिया जाए दूसरा जबलपुर में विधानसभा के सत्र का आयोजन करवाया जाए. समाजसेवी संगठनों का कहना है कि यदि उनकी बात नहीं मानी गई तो इस मुद्दे को लेकर वे हाईकोर्ट भी जाएंगे.