जबलपुर।पुलिस के मुताबिक 34 वर्षीय ग्राम बरगी निवासी अमित तिवारी का शव दोपहर करीब 1 बजे के लगभग भैंस चराने वाले एक व्यक्ति पुलिया के नीचे पानी में उतराते देखा. पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया. साथ ही मोटरसाइकिल बाहर निकाला गया. अमित एक दिन पहले शाम को 8:30 बजे खाना खाने के बाद बजरंगबाड़ा के पास स्थित रेस्टोरेंट जाने की बात कहकर घर से निकला था. लेकिन रात 10 बजे तक वह रेस्टोरेंट्स नहीं पहुंचा. इस बीच अमित के बड़े भाई ने रेस्टोरेंट में बैठे सबसे छोटे भाई अरविंद को फोन लगाकर पूछा कि अमित रेस्टोरेंट आया कि नहीं अरविंद ने जवाब दिया कि अमित भैया अभी रेस्टोरेंट नहीं आए हैं.
फोन करके किसने बुलाया :मृतक के बड़े भाई आनंद तिवारी के मुताबिक रात करीब 11 बजे के लगभग अमित को फोन लगाया गया. अमित ने बताया कि वह रेस्टोरेंट पहुंचने वाला है. कुछ देर बाद अमित मोटरसाइकिल से रेस्टोरेंट पहुंचा, जहां उसका सबसे छोटा भाई अरविंद पहले से मौजूद था. रेस्टोरेंट पहुंचते ही अमित के मोबाइल की घंटी बजी और सामने वाले व्यक्ति ने अमित से कहा कि आपसे मिलना है. अमित गाड़ी लौटाकर संबंधित व्यक्ति से मिलने चला गया. रात में आनंद ने अमित को कई बार फोन लगाया.