जबलपुर। देश की सूचना क्रांति में 5G तकनीक भले ही मील का पत्थर साबित होने जा रहा है, लेकिन सायबर ठगों ने इसे भी जालसाजी का बड़ा जरिया बना लिया है. मोबाइल धारकों को 5G तकनीक के मैसेज और लिंक भेज कर जालसाज उनके खातों से लाखों की रकम उड़ा रहे हैं. jabalpur cyber fraud case, mobile holders cheated with 5G technology,jabalpur police issued advisory
पुलिस ने जारी की एडवाइजरी: ऐसी कई शिकायतें हाल के दिनों में सामने आई हैं. जिसके बाद मध्य प्रदेश सायबर पुलिस ने एक विशेष एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि सिम और केवाईसी के अपडेट को लेकर आने वाले संदेशों और लिंक पर क्लिक करना खतरे से खाली नहीं होगा. सायबर ठगों ने 5G तकनीक को हथियार बनाते हुए मोबाइल संदेश और लिंक भेजने शुरू कर दिए हैं. जिसे ओपन करते ही लोगों के बैंक खाते खाली हो रहे हैं. हाल ही में ऐसी कई शिकायतें सामने आई है, जिसमें जालसाजों ने लोगों को लिंक भेज कर केवाईसी और सिम कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर उनसे लिंक ओपन कराई और उनके बैंक खातों से नगदी पार कर दी.