मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में चरित्र शक में अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या, वारदात के बाद आरोपी फरार

जबलपुर में एक व्यक्ति ने चरित्र संदेह के चलते अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात के बाद पति फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. महिला बंगलों में खाना बनाने का काम करती थी. पति ऑटो चालक है.

wife brutally murdered suspicion of character
जबलपुर में चरित्र शक में अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 2:01 PM IST

जबलपुर में चरित्र शक में अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या

जबलपुर।शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पति ने चरित्र संदेह के चलते पत्नी के सिर पर पत्थर पटक कर नृशंस हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद पति मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पत्नी की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है. दरअसल, आरोपी पति शारदा ठाकुर पेशे से ऑटो चालक है और पत्नी अंगुरी बाई ठाकुर बंगलों में खाना बनाने का काम करती है. इनके बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था.

घर से बाहर शाम को विवाद :पति-पत्नी दोनों सिविल लाइन थाने क्षेत्र के छुई खादान के पास रहते थे. बताया जाता है कि रविवार सुबह घर में पत्नी ने खाना बनाया और पति को टिफिन देकर वह काम करने के लिए बंगलों में चली गई. देर शाम पत्नी अंगुरी काम करके लौट रही थी. तभी घर से करीब 100 मीटर दूर शारदा ठाकुर ने पत्नी अंगूरी को रास्ते मे रोक लिया. जहां दोनों में विवाद होने लगा. शारदा का आरोप था कि अंगूरी काम के बहाने घर से जाती है और दिनभर गायब रहती है, जिसका दूसरे मर्दों के साथ अवैध संबंध है.

ALSO READ:

रास्ते में पड़ा पत्थर सिर में मारा :बातचीत के दौरान दोनों में विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में शारदा ने रास्ते में पड़ा पत्थर उठाकर अंगूरी के सिर पर पटक दिया, जहां की घटना पत्नी अंगुरी की मौत हो गई. टीआई धीरज कुमार राज ने बताया कि विवाद के दौरान घटना को अंजाम देने के बाद जब पति ने देखा कि पत्नी की मौत हो गई है तो वह घटनास्थल पर ही उसे रक्तरंजित हालत में छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पत्नी के शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 302 हत्या के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details