जबलपुर। शादी का झांसा देकर लंबे समय तक महिला के साथ लाखों रुपए की ठगी और दुष्कर्म करने वाले व्यक्ति को जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार प्यार का झांसा देकर तलाकशुदा महिला को हवस का शिकार बनाने वाले व्यक्ति सुमित गुप्ता ने पहले मेट्रीमोनियल साइट के जरिए उससे दोस्ती की. दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इसी प्यार का फायदा उठाकर आरोपी सुमित ने पीड़ित को जीवन संगिनी बनाने के सपने दिखाए और फिर औरंगाबाद से जबलपुर लाकर दरिंदगी करता रहा. इतना ही नहीं आरोपी सुमित ने बिजनेस में घाटा लगने का हवाला देकर पैसे वापस देने के नाम पर पीड़िता से करीब साढ़े दस लाख रुपए भी ठग लिए.
Jabalpur Crime News: तलाकशुदा महिला का यौन शोषण कर ठगे लाखों, धोखा मिलने पर दर्ज कराया केस, आरोपी गिरफ्तार - आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर के थाना विजयनगर में दोस्ती, प्यार, शोषण और धोखे की एक शिकायत दर्ज हुई है. एक तलाकशुदा महिला से सुमित गुप्ता नाम के व्यक्ति ने मेट्रीमोनियल साइट के जरिए दोस्ती कर उसका विश्वास जीता. इसके बाद काफी समय तक उसका यौन शोषण करने के साथ उसके लाखों रुपए भी ठग लिए.
शोषण के बाद शादी किया साफ इंकारः इस दौरान आरोपी ने महिला का लगातार शारीरिक शोषण भी किया. जब पीड़िता ने आरोपी सुमित गुप्ता से सात फेरे लेने कहा तो आरोपी ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया. इतना ही नहीं उसने महिला से बात करना भी बंद दिया. जिसके बाद पीड़िता ने अपने साथ हुए धोखे और ठगी की शिकायत एक महिला संगठन से की. जिस पर महिला संगठन ने पीड़िता को विजयनगर थाना ले जाकर शिकायत दर्ज करवाई है.
शादी का झांसा देकर नाबालिक से किया दुष्कर्म, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कियाःपुलिस के मुताबिक दवा व्यवसाय का काम करने वाली महिला ने बताया कि कुछ साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी. जिससे उसकी एक बेटी है. इस बीच मेट्रोमोनियल साइड में महाराष्ट्र औरंगाबाद के रहने वाले सुमित गुप्ता से उसकी दोस्ती हुई. इस दौरान सुमित ने महिला को जल्द पत्नी से तलाक होने का हवाला देकर शादी करने का झांसा दिया था. जिसके चलते पीड़ता ने आरोपी की बातों पर भरोसा कर लिया. उसी भरोसे का फायदा उठाकर आरोपी ने महिला को हवस का शिकार बनाया. पुलिस ने आरोपी सुमित को जबलपुर के एक होटल से गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ धारा 376,377,420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.