जबलपुर। कोतवाली पुलिस ने एक सिरफिरे चोर को पकड़ा है चोर का नाम भारत उर्फ मुकेश दुबे है. मुकेश दुबे बीते दिनों एक सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए रिकॉर्ड हो गया था. उस दौरान यह बदमाश पूरी तरह से नंगा था. इसके बाद से ही पुलिस इस नंगे चोर को पकड़ने के लिए तलाश कर रही थी.कई दिनों तक मुखबिरों की सूचना के बाद यह नंगा चोर पुलिस के हाथों आ गया. इस बदमाश की दूसरी खासियत थी कि वह केवल मंदिरों में ही चोरी करता था. पुलिस ने मुकेश दुबे से मंदिर में चोरी की हुई चीजें बरामद की हैं.
सीसीटीवी में कैद हुआ नंगा चोर: कुछ दिन पहले कोतवाली इलाके में कुछ लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके मंदिर में चोरी हुई है और सीसीटीवी में एक चोर नजर आ रहा है जो पूरी तरह से नंगा है. इस चोर ने मंदिर के छत्र और दूसरी धातुओं के बनी हुए भगवान की मूर्तियों को चुरा लिया था. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी को तलाश कर रही थी.
पूरे शरीर में तेल लगाता था:मुखबिर की सूचना के बाद मुकेश पकड़ा गया. पुलिस ने मुकेश को हिरासत में लिया और उससे पूछा कि आखिर वह पूरी तरह से नग्न होकर चोरी क्यों करता था. तो उसने बताया कि चोरी करने के पहले वह अपने पूरे कपड़े उतारता था और पूरे शरीर पर तेल लगा लेता था. यह चोरी करने का बहुत पुराना तरीका है. पहले चोर इसी तरीके से चोरियां करते थे. इसमें यदि चोर को कोई पकड़ भी लेता है तो उसको भागने में आसानी होती है. इसलिए वह जब भी चोरी करता था तो वह पूरे कपड़े उतार कर शरीर पर तेल लगा लेता था.