जबलपुर। शहर में डॉन के नाम से मशहूर हो चुके हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के एक न एक मामले सामने आते रहते हैं. अब्दुल रज्जाक अभी जबलपुर की नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेंट्रल जेल में बंद है, लेकिन जेल में बंद होने के बावजूद भी अब्दुल रज्जाक अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहा है. जेल में बंद अब्दुल रज्जाक ने एक अस्पताल संचालक को धमकी दी है जिसकी शिकायत दर्ज करवाई गई है, जिसमें संचालक ने अपनी जान को खतरा और अस्पताल हड़पने का आरोप लगाया है. पुलिस ने अस्पताल के संचालक की शिकायत के आधार पर अब्दुल रज्जाक और उनके करीबी शाकिब सूटर समेत उनकी पत्नी, सास व ससुर पर मामला दर्ज कर लिया है.
आई हॉस्पिटल के संचालक ने पुलिस से की शिकायतः जानकारी के अनुसार लार्डगंज थाना क्षेत्र के उखरीचौक पर संचालित हो रहे चित्रकूट के आई हॉस्पिटल के संचालक आशुतोष राय ने पुलिस को एक शिकायत दी है. हॉस्पिटल के संचालक डॉ. आशुतोष राय ने शिकायत में बताया कि 3 साल पूर्व आरोपी अब्दुल रज्जाक अपने गुर्गे के साथ मिलकर उनके अस्पताल पहुंचा था और धमकी देते हुए अस्पताल को छोड़ने और इसे किसी और के नाम कर देने की बात कही थी. यह पूरा विवाद अस्पताल संचालक डॉ. आशुतोष राय और अब्दुल रज्जाक के ससुर के बीच हुआ था जिसके बाद से लगातार उन्हें धमकियां मिल रही थीं.