जबलपुर। jabalpur Crime News: जिले के तिलवाराघाट थाना क्षेत्र में गांव के बाहर खेत में रखवाली कर रहे 50 साल के बुजुर्ग किसान की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. घटना के बाद से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है, इधर इस सनसनीखेज वारदात के बाद तिलवाराघाट थाना पुलिस की टीम के साथ-साथ डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम ने वारदात वाली जगह का मुआयना किया है, हत्यारों की तलाश जारी है.
हत्या कर सिर साथ ले गए अपराधी
बुजुर्ग किसान की हत्या के बाद इलाके में सनसनी है. वहीं बताया जा रहा है कि गया प्रसाद नामक किसान अपने खेत में झोपड़ी बनाकर रहा करता था,आमतौर पर ज्यादातर समय बुजुर्ग खेत में ही रहते थे. हत्यारों ने किसान की सिर काट कर हत्या कर दी (farmer killed by beheading in MP). इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देते हुए धड़ को जहां मौके पर छोड़ दिया, वहीं सिर अपने साथ ले गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, सोमवार दोपहर किसी से गया प्रसाद का विवाद हुआ था,अंदेशा जताया जा रहा है कि वारदात के पीछे विवाद वजह हो.