मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur Luxury Thief: कचनार बरसाना में दिनदहाड़े चोरी के CCTV फुटेज जारी, साफ नजर आ रहे चोरों के चेहरे - साफ नजर आ रहे चोरों के चेहरे

जबलपुर में कचनार बरसाना में दिनदहाड़े चोरी के सीसीटीवी फुटेज जारी हुए हैं. लग्जरी कार को चोरों ने एक तरह से सुरक्षा कवच बनाया है. कचनार बरसाना टाउनशिप में बीते 17 अगस्त को चोरी हुई थी. सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट नजर आ रहा है कि लग्जरी कर में आने की वजह से सुरक्षा गार्ड्स को इन पर शक नहीं हुआ. चोर बेखौफ थे और इन्होंने पूरी तसल्ली से घर का दरवाजा तोड़ा चोरी की. (Jabalpur Luxury Thief)

footage theft in Kachnar Barsana
कचनार बरसाना में दिनदहाड़े चोरी के सीसीटीवी फुटेज जारी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 12:19 PM IST

कचनार बरसाना में दिनदहाड़े चोरी के सीसीटीवी फुटेज जारी

जबलपुर।कचनार बरसाना टाउनशिप में दिनदहाड़े चोरों ने हाथ साफ कर दिए. अब चोरी के सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने जारी किए हैं. सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट देखा जा सकता है कि दिन के लगभग 2 बजे एक एक्सयूवी कर कचनार बरसाना के में गेट से भीतर जाती है, जबकि यहां सिक्योरिटी के लिए गार्ड भी लगे हुए हैं लेकिन उन्होंने इस कार को रोका नहीं. ना ही उनसे कुछ पूछताछ की. लग्जरी कार होने की वजह से उसे सीधे एंट्री मिल गई. गाड़ी सीधे अरविंद श्रीवास्तव के बंगले के सामने रुकी. अरविंद श्रीवास्तव एमपीवी के रिटायर्ड इंजीनियर हैं और वह 17 अगस्त को जबलपुर से अमेरिका के लिए गए थे. (Jabalpur Luxury Thief)

इत्मीनान से चोरी की :सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट नजर आता है कि चोर बहुत बेखौफ थे और उन्होंने कार से उतारकर पहले गेट में लगे तालों को चेक किया. इसके बाद आसानी से एक ताला तोड़कर बंगले के भीतर चले गए. दो घंटे तक घर की पूरी तलाशी लेकर एक बैग में गदी भर के भी वापस गाड़ी में बैठे और निकल गए. फुटेज में यह भी स्पष्ट नजर आ रहा है कि इन लोगों ने मुंह पर कोई मास्क भी नहीं लगाया था या तो इन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस कॉलोनी में बहुत से सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं या फिर यह अक्सर यहां आते जाते रहे

ये खबरें भी पढ़ें...

वाहन पर यूपी का नंबर :एक्सयूवी गाड़ी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद रजिस्ट्रेशन की है लेकिन उसमें भी ऐसा कहा जा रहा है कि यह फर्जी नंबर प्लेट है. मतलब अभी तक पुलिस के हाथ इस चोरी से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है. जबलपुर में इसके पहले नेपियर टाउन में एक बड़ी डकैती हुई थी. उसमें भी 2 महीने बीत जाने के बाद भी जबलपुर पुलिस किसी को पकड़ नहीं पाई है. सवाल ये उठता है कि आम आदमी महंगी सोसाइटी में सोसाइटी मेंटेनेंस और सिक्योरिटी के नाम पर हर महीने पैसा देता है लेकिन जबलपुर में बीते कुछ दिनों में यह दूसरी बड़ी घटना है, जिसमें सोसाइटी आम आदमी को सुरक्षा नहीं दे पाई. एडिशनल एसपी कमल मौर्य का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details