जबलपुर।कचनार बरसाना टाउनशिप में दिनदहाड़े चोरों ने हाथ साफ कर दिए. अब चोरी के सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने जारी किए हैं. सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट देखा जा सकता है कि दिन के लगभग 2 बजे एक एक्सयूवी कर कचनार बरसाना के में गेट से भीतर जाती है, जबकि यहां सिक्योरिटी के लिए गार्ड भी लगे हुए हैं लेकिन उन्होंने इस कार को रोका नहीं. ना ही उनसे कुछ पूछताछ की. लग्जरी कार होने की वजह से उसे सीधे एंट्री मिल गई. गाड़ी सीधे अरविंद श्रीवास्तव के बंगले के सामने रुकी. अरविंद श्रीवास्तव एमपीवी के रिटायर्ड इंजीनियर हैं और वह 17 अगस्त को जबलपुर से अमेरिका के लिए गए थे. (Jabalpur Luxury Thief)
इत्मीनान से चोरी की :सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट नजर आता है कि चोर बहुत बेखौफ थे और उन्होंने कार से उतारकर पहले गेट में लगे तालों को चेक किया. इसके बाद आसानी से एक ताला तोड़कर बंगले के भीतर चले गए. दो घंटे तक घर की पूरी तलाशी लेकर एक बैग में गदी भर के भी वापस गाड़ी में बैठे और निकल गए. फुटेज में यह भी स्पष्ट नजर आ रहा है कि इन लोगों ने मुंह पर कोई मास्क भी नहीं लगाया था या तो इन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि इस कॉलोनी में बहुत से सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं या फिर यह अक्सर यहां आते जाते रहे