मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur Crime News: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में एनएसयूआई के नेता पर बम से हमला, जांच में जुटी पुलिस

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में एनएसयूआई के नेता पर बम से हमला किया गया. इस हमले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

Jabalpur Crime News
एनएसयूआई के नेता पर बम से हमला

By

Published : Feb 15, 2023, 8:32 PM IST

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में एनएसयूआई के नेता पर बम से हमला

जबलपुर।जनपद के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में एनएसयूआई के नेता पर बम से हमला किया गया. इस हमले में वह बाल- बाल बचे हैं. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं, एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष अदनान अंसारी ने बताया कि विश्वविद्यालय की कैंटीन में जब वो आए तो इसी दौरान पीछे से दो युवकों ने सूअर मार बम से हमला कर दिया. एक ही बम फटा यदि दोनों बम फूट जाते तो नुकसान ज्यादा हो सकता था.

Indore News: पालतू कुत्ते के वियोग को सहन न कर पाया युवक, उठा लिया ये कदम

विश्वविद्यालय में नहीं हैं सुरक्षा के पुख्ता इंतजामः अदनान अंसारी ने आरोप लगाया है कि वह विश्वविद्यालय से जुड़ी कई अनियमितताओं के बारे में लगातार शिकायत कर रहे हैं, हो सकता है इसी वजह से कोई धमकाने या मरने की कोशिश हो रही हो. हालांकि, जिस तरह से बम फेंके गए हैं उससे तो लगता है कि यह डराने की कोशिश की जा रही है. अदनान का कहना है कि विश्वविद्यालय में पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं. इसलिए असामाजिक तत्वों को यहां उपद्रव करने में डर नहीं लगता. घटना के तुरंत बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई और एक जिंदा बम को भी बरामद किया गया है. वहीं, एक फटे हुए बम के अवशेष जब्त किए. विश्वविद्यालय कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों की पुलिस छानबीन कर रही है.

MP Sagar Crime News जिला बदर रह चुका BJP नेता शराब तस्करी करते गिरफ्तार, पत्नी है जनपद सदस्य

मामला दर्ज कर जांच की शुरूः इस मामले पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि विश्वविद्यालय की कैंटीन के बाहर किसी अज्ञात व्यक्ति ने दो सुअर बम फेंके हैं. इसमें से एक बम फट गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी को कोई भी चोट नहीं आई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details