जबलपुर। अधारताल थाना अंतर्गत आनंद नगर के एक मंदिर में उस समय हड़कंप मच गया, जब दो बदमाशों ने पूजन-पाठ कर रहे पुजारी पर गोली चला दी (badmash fired on priest). जिसमें पहली गोली पुजारी के हाथ को चीरते हुए निकल गई. वहीं दूसरी जांघ में जाकर फंस गई. हमला करने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में पुजारी को मेडिकल अस्पताल लाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
बदमाशों ने पुजारी पर की फायरिंग:दरअसल मंगलवार दोपहर आंनद नगर मंदिर में पुजारी बैठकर पूजा पाठ कर रहे थे. तभी दो बदमाश आए और पुजारी से गाली-गलौज करने लगे. जब पुजारी ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने मारपीट करते हुए फायरिंग कर दी. घटना में पुजारी ने बचाव किया तो एक गोली हाथेली के आर-पार निकल गयी, तो वहीं दूसरी गोली जांघ में धस गयी. जिसके बाद मचे शोर शराबे के बीच घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया ( jabalpur pujari injured). जहां से उसे नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.