मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदिर में पूजा कर रहे पुजारी पर बदमाशों ने की फायरिंग, भर्ती, जांच में जुटी पुलिस - जबलपुर पुजारी पर बदमाशों ने फायरिंग की

जबलपुर में दो बदमाशों ने मंदिर में पूजा कर रहे पुजारी पर फायरिंग कर दी (badmash fired on priest). घटना में पुजारी के हाथ और जांघ में गोली लगी है. जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस आस पास के सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश कर रही है. साथ ही पुलिस ने पुजारी से भी उसके बयान दर्ज किए हैं.

badmash fired on priest in jabalpur
पुजारी पर बदमाशों ने की फायरिंग

By

Published : Dec 6, 2022, 7:30 PM IST

जबलपुर। अधारताल थाना अंतर्गत आनंद नगर के एक मंदिर में उस समय हड़कंप मच गया, जब दो बदमाशों ने पूजन-पाठ कर रहे पुजारी पर गोली चला दी (badmash fired on priest). जिसमें पहली गोली पुजारी के हाथ को चीरते हुए निकल गई. वहीं दूसरी जांघ में जाकर फंस गई. हमला करने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में पुजारी को मेडिकल अस्पताल लाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

बदमाशों ने पुजारी पर की फायरिंग:दरअसल मंगलवार दोपहर आंनद नगर मंदिर में पुजारी बैठकर पूजा पाठ कर रहे थे. तभी दो बदमाश आए और पुजारी से गाली-गलौज करने लगे. जब पुजारी ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने मारपीट करते हुए फायरिंग कर दी. घटना में पुजारी ने बचाव किया तो एक गोली हाथेली के आर-पार निकल गयी, तो वहीं दूसरी गोली जांघ में धस गयी. जिसके बाद मचे शोर शराबे के बीच घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया ( jabalpur pujari injured). जहां से उसे नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

फिल्मी अंदाज में सरेराह महिला की गोली मारकर हत्या, पति ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश:वहीं घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए है. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घायल पुजारी मनीष दुबे रोज की तरह मंदिर में बैठकर पूजा कर रहा था. तभी दो बदमाश आए और मंदिर के बाहर गाल-गलौज करने लगे. तभी पुजारी ने इसका विरोध किया और कहा की यह भगवान का स्थान है. यहां पर पूजा-पाठ चल रहा है. बदमाश पुजारी की बात से नाराज हो गए और बदमाशों ने फायरिंग कर दी. वह अपनी जान बचाकर भागने लगा. इस बची एक गोली उसकी जांघ में लगी तो वहीं वार रोकने के लिए उसने हाथ आगे बढ़ाया तो दूसरी गोली उसकी हथेली से आर-पार हो गयी. फायरिंग की घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चैक कर रही है. बहरहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धारा 307 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर, आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details