मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur Murder Case: चाची ने तकिये से मुंह दबाकर ली 2 साल की भतीजी की जान, सोफे के नीचे छुपाया शव, जानिए क्या है पूरा मामला - जबलपुर में 2 साल की बच्ची की हत्या

Aunty Murdered Niece in Jabalpur: जबलपुर के हनुमान ताल थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने अपनी 2 साल की भतीजी की तकिये से मुंह दबाकर हत्या कर दी. दरअसल बच्ची उसके कमरे से बाहर जाने को तैयार नहीं थी, जिससे गुस्सा होकर चाची ने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

Aunty murdered niece in Jabalpur
जबलपुर में चाची ने की भतीजी की हत्या

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 18, 2023, 7:33 AM IST

Updated : Oct 18, 2023, 7:49 AM IST

चाची ने की 2 साल की भतीजी की हत्या

जबलपुर। हनुमान ताल थाने में पुलिस ने एक चाची को भतीजी की हत्या के आरोप में हिरासत में लिया है. आरोपी चाची ने भतीजी की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है. सोमवार दोपहर में एलिजा गायब हो गई थी और परिवार के लोगों ने उसके गुम होने की शिकायत जबलपुर के हनुमान ताल थाने में की थी. जिसके बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरु की. घर में सोफे के नीचे से बच्ची का शव बरामद हुआ. शक के आधार पर चाची से पूछताछ की तो वह टूट गई और हत्या करना कबूल कर लिया.

थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज: जबलपुर का मोहनिया इलाका एक पिछड़ा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है. यहां एलिजा नाम की एक 2 साल की लड़की सोमवार दोपहर को लापता हो गई थी. जब शाम तक इसका पता नहीं लगा तो एलिजा के पिता मोहम्मद शकील ने हनुमान ताल थाने में 2 साल की बेटी के गुम होने की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने गुमशुदा की तलाश के लिए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन कहीं पर भी एलिजा का पता नहीं लगा.

सोफे के नीचे बच्ची का शव मिला:सीसीटीवी फुटेज में और आसपास की बातचीत के दौरान किसी ने भी बच्ची के अपहरण की कोई संभावना नहीं जताई. पुलिस ने एक बार घर को दोबारा तलाश करने की बात कही. जब घर में तलाश की गई तो ऊपर कमरे में एक सोफे के नीचे बच्ची का शव मिला. पुलिस ने एलिजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जहां पहली रिपोर्ट में बताया गया कि एलिजा की मौत मुंह दबाने से हुई है. इसके बाद पुलिस ने आगे की पूछताछ शुरू की तब एलिजा की चाची अफसाना सामने आई.

अफसाना ने कबूली हत्या:अफसाना ने बताया कि ''सोमवार दोपहर में बच्ची उसके कमरे में आई थी, वह अक्सर दोपहर में उसके कमरे में आ जाती थी. जब वह आई तो उसने कुछ खाना खाया और खाना खाने के बाद उसने एलिजा को नीचे जाने के लिए कहा. लेकिन एलिजा जाने के लिए तैयार नहीं थी. गुस्से में उसने भतीजी के गाल पर एक थप्पड़ मार दिया. 2 साल की लड़की और तेज रोने लगी. इस बात से उसे और ज्यादा गुस्सा आया और उसने तकिए से उसे मासूम लड़की का मुंह दबा दिया. उसे लगा कि इससे यह लड़की चुप हो जाएगी लेकिन हुआ कुछ उल्टा और लड़की की जान चली गई डरी हुई.'' अफसाना ने बताया कि ''उसने एलिजा का शव सोफे के नीचे छुपा दिया था, ताकि किसी को पता न चले और उसे इस बात का डर लग रहा था कि यदि सभी को पता लगेगा तो वह उसकी जान ले सकते हैं.''

Also Read:

पुलिस ने चाची को लिया अभिरक्षा में: अब पुलिस ने अफसाना के कबूल नामे के बाद उसको अभिरक्षा में ले लिया है. पुलिस को इस मामले में पुरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है जब पूरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाएगी तब चाची अफसाना के खिलाफ धाराएं तय होंगी. लेकिन सत्य के मामले में अफसाना को उम्र कैद की सजा होने की संभावना है. एडिशनल एसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि ''बच्ची की हत्या के मामले में उसकी चाची को गिरफ्तार किया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.''

Last Updated : Oct 18, 2023, 7:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details