जबलपुर। हनुमान ताल थाने में पुलिस ने एक चाची को भतीजी की हत्या के आरोप में हिरासत में लिया है. आरोपी चाची ने भतीजी की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है. सोमवार दोपहर में एलिजा गायब हो गई थी और परिवार के लोगों ने उसके गुम होने की शिकायत जबलपुर के हनुमान ताल थाने में की थी. जिसके बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरु की. घर में सोफे के नीचे से बच्ची का शव बरामद हुआ. शक के आधार पर चाची से पूछताछ की तो वह टूट गई और हत्या करना कबूल कर लिया.
थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज: जबलपुर का मोहनिया इलाका एक पिछड़ा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है. यहां एलिजा नाम की एक 2 साल की लड़की सोमवार दोपहर को लापता हो गई थी. जब शाम तक इसका पता नहीं लगा तो एलिजा के पिता मोहम्मद शकील ने हनुमान ताल थाने में 2 साल की बेटी के गुम होने की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने गुमशुदा की तलाश के लिए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन कहीं पर भी एलिजा का पता नहीं लगा.
सोफे के नीचे बच्ची का शव मिला:सीसीटीवी फुटेज में और आसपास की बातचीत के दौरान किसी ने भी बच्ची के अपहरण की कोई संभावना नहीं जताई. पुलिस ने एक बार घर को दोबारा तलाश करने की बात कही. जब घर में तलाश की गई तो ऊपर कमरे में एक सोफे के नीचे बच्ची का शव मिला. पुलिस ने एलिजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जहां पहली रिपोर्ट में बताया गया कि एलिजा की मौत मुंह दबाने से हुई है. इसके बाद पुलिस ने आगे की पूछताछ शुरू की तब एलिजा की चाची अफसाना सामने आई.