मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

jabalpur Crime News: 24 घंटे बाद मिला किसान का कटा सिर, हत्यारों की तलाश अभी भी जारी - एमपी लेटेस्ट हिन्दी न्यूज

jabalpur Crime News: जबलपुर पुलिस ने बुजुर्ग किसान का कटा हुआ सिर ढूंढ निकाला है. हालांकि हत्यारों को लेकर पुलिस के हाथ अब भी खाली है. सोमवार की दोपहर किसान की निर्मम हत्या कर अपराधी सिर अपने साथ ले गए थे. अंधविश्वास में हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है.

jabalpur Crime News
जबलपुर में किसान की हत्या

By

Published : Nov 30, 2021, 7:31 PM IST

जबलपुर। jabalpur Crime News: जबलपुर में बुजुर्ग किसान जघन्य हत्या हुई थी, जहां अपराघी किसान का सिर काटकर साथ ले गए थे. पुलिस ने किसान का कटा सिर बरामद कर लिया है, लेकिन अपराधियों के तलाश अब भी जारी है. सोमवार को किसान की हत्या हुई थी, वारदात के 24 घंटे में पुलिस ने कटा हुआ सिर बरामद किया है.

MP Corona Latest Update: प्रदेश में बढ़ते मामलों पर कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरा, कोरोना पाबंदी हटाने पर भी उठाए सवाल

24 घंटे बाद मिला किसान का कटा सिर
बता दें कि जिले के तिलवाराघाट थाना क्षेत्र में गांव के बाहर खेत में रखवाली कर रहे 50 साल के किसान की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी थी. अपराधियों ने किसान का सिर काट डाला था, सोमवार दोपहर को इस वारदात को अंजाम दिया गया था. इतना ही नहीं अपराधी किसान का कटा सिर भी साथ ले गए है ((farmer killed by beheading in MP). अब हत्या के 24 घंटे बाद पुलिस को किसान का कटा हुआ सिर घटनास्थल से कुछ दूर झाड़ियों में मिला है. हालांकि हत्या क्यों हुई और किसने की यह अभी पुलिस के लिए पहेली बनी हुई है. पुलिस ने कटे हुए सिर को बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल में रखा है, बुजुर्ग का पोस्टमार्टम बुधवार को होगा.

तंत्र-मंत्र करता था किसान
मिली जानकारी के मुताबिक गया प्रसाद किसानी के साथ साथ तंत्र-मंत्र और झाड़ फूंक भी किया करता था. बीते कुछ सालों से उसके यहां बहुत से लोगों का आना-जाना होता था. पुलिस को शक है कि संभवतः तंत्र-मंत्र को लेकर ही गया प्रसाद की हत्या की गई है (Murder in superstition in MP). हालांकि अब कटा सिर मिल चुका है, पुलिस अब अपराधियों की तलाश में है (Jabalpur Police in search of Criminals).

ABOUT THE AUTHOR

...view details