जबलपुर।मध्यप्रदेश में प्रदेश सरकार के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, के बावजूद भी प्रदेश में मासूम सुरक्षित नहीं है. बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों से मासूमों के साथ रेप और हत्या जैसे संगीन मामले सामने आ रहे हैं. बच्चों की सुरक्षा को लेकर मां-बाप भी चिंतित रहते हैं. वहीं जबलपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया है. Jabalpur Crime News, 15 year old girl birth a child in Jabalpur
किशोरी ने दिया बच्चे को जन्म तब हुआ मामले का खुलासा: दरअसल जबलपुर के खितौला थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुराचार की घटना करीब 9 माह पुरानी बताई जा रही है. मामले का खुलासा तब हुआ जब किशोरी के परिजन पेट में दर्द होने पर उसे सिविल अस्पताल सिहोरा लेकर पहुंचे, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद महिला चिकित्सक की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची, लेकिन शर्मिंदगी के कारण छात्रा के परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने तैयार नहीं हो रहे थे. जहां काउंसलिंग के बाद परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तैयार हुए हैं.