जबलपुर। पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत नीरज पर्यानी नाम के दवा कारोबारी को पकड़ा है इसके पास नशे के 7400 इंजेक्शन मिले हैं. जिन्हें नीरज पर्यानी अपने छोटे गुर्गों से गली मोहल्लों में नशे के कारोबार के लिए बिकवा रहा था. नीरज तक पहुंचने के लिए पुलिस को राजू विश्वकर्मा को पकड़ने के बाद सुराग मिला था. राजू विश्वकर्मा इन्हीं अवैध इंजेक्शन को गोपाल बाग में बेच रहा था. जबलपुर क्राइम ब्रांच पुलिस ने गोपाल बाग के पास एक 20 साल के युवक राजू विश्वकर्मा को हिरासत में लिया और जब उससे पूछताछ की गई तो उसके पास नशे के 200 इंजेक्शन मिले जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह इंजेक्शन उसने बड़ी ओमती के एम एम फार्मा के मालिक नीरज परयानी से खरीदे हैं और वह घूम घूम कर इन इंजेक्शन को बेचता है.
नशे के इंजेक्शन बरामद: क्राइम ब्रांच पुलिस ने नीरज पर्यानी के ओमती में एमएन फार्मा पर छापा मारा तो नशे के इंजेक्शन की 7400 शीशियां मिली. इसमें दो अलग-अलग इंजेक्शन हैं जिन्हें एक साथ मिलाकर लगाया जाता है. इनकी दुकान पर कीमत मात्र 70 है लेकिन जब यह किसी ग्राहक को बेचे जाते हैं तो उन्हें 300 तक की कीमत वसूल कर बेचा जाता है इसलिए नशे का कारोबार करने वाले ज्यादा मुनाफा के चक्कर में इन खतरनाक इंजेक्शनों को लोगों को बेच रहे हैं.