जबलपुर।घर में घुसकर दंपति की हत्या व परिवार के तीन सदस्यों पर प्राण घातक हमला करने वाले तीन आरोपियों को जिला न्यायालय ने फांसी की सजा से दण्डित किया है. अपर सत्र न्यायाधीश अनिल चौधरी ने अपने आदेश में कहा कि इस प्रकार के जघन्य अपराध की परिकल्पना समाज की रूह कंपा देने वाली है. जो व्यक्ति नाली के मामूली विवाद पर निर्मम हत्या कर सकता है, वह व्यक्ति सभ्य समाज के लिए आतंक मात्र है. ऐसे व्यक्तियों के लिए आजीवन कारावास का दंड उपयुक्त नहीं है.
नाली के पानी की निकासी का विवाद:अभियोजन के अनुसार गोरखपुर थाना अंतर्गत साईं कॉलोनी निवासी गोलू कुशवाहा का पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार विनय कुशवाह से नाली के पानी की निकासी को लेकर विवाद हो गया था. घटना दिनांक 14 जून 2021 की रात लगभग 11 बजे की है. इस वक्त गोलू घर पर खाना खा रहा था. अभी आरोपी विनय कुशवाह, रवि कुशवाह व राजा कुशवाह बाउण्डी कूद कर उनके घर में आये और पत्नी रूची पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने गोलू व उसके बेटे प्रतीक पर भी चाकू से हमला कर दिया. उसका भाई पुष्पराज व उसकी पत्नी नीलम बीच बचाव करने आई तो आरोपियों ने उन पर भी चाकू व लाठियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.