जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने शहडोल सांसद ज्ञान सिंह का चुनाव शून्य घोषित कर दिया है. महावीर प्रसाद माझी की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 2016 में शहडोल संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव को ही रद कर दिया है, जिससे बीजेपी सांसद ज्ञान सिंह को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जोरदार झटका लगा है. हालांकि, उन्हें सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए दो हफ्ते का वक्त मिला है.
दरअसल, साल 2016 में शहडोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. जिसमें बीजेपी के टिकट पर ज्ञान सिंह ने चुनाव लड़ा था. इसी चुनाव में महावीर प्रसाद माझी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे, लेकिन ज्ञान सिंह ने महावीर प्रसाद माझी की जाति पर आपत्ति लगाई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि माझी की जाति अनुसूचित जाति में शामिल नहीं है और महावीर प्रसाद माझी का जाति प्रमाण पत्र फर्जी है.