जबलपुर। जबलपुर में गर्मी शुरू होते ही एक बार फिर लोगों को कोरोना वायरस डराने लगा है. बीते 1 सप्ताह में रोज करोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. रविवार को जबलपुर में एक साथ 4 मरीजों के मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हो गई है. जबलपुर में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्ध 19 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से 4 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इस तरीके से जबलपुर में फिलहाल 9 मरीज चिन्हित किए गए हैं जिन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण है.
ओमीक्रोन वायरस के 84 मरीज:वहीं, दूसरी ओर कोरोना वायरस का ओमीक्रोन वैरिएंट भी तेजी से पांव पसार रहा है और जबलपुर में ओमीक्रोन वायरस से संक्रमित 84 मरीजों की जानकारी प्रशासन ने सार्वजनिक की है. हालांकि, यह वायरस कोरोना जितना घातक नहीं है, लेकिन यदि शरीर में पहले से कोई दूसरा इंफेक्शन हो या शरीर कमजोर हो तो इसकी वजह से भी बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है.