जबलपुर।मध्य प्रदेश सरकार ने इस कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया है और अब इस बजट को लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सदन में बजट पेश किए जाने के बाद जबलपुर में कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने गैस के बढ़ते हुए दाम को लेकर बयान दिया है. उनका कहना है कि पहले तो महंगाई डायन थी, लेकिन अब वह डार्लिंग हो गई है.
सरकार ने जनता को पकड़ाया झुनझुना:लखन घनघोरिया का कहना है कि "जो गैस सिलेंडर पहले 450 में मिलता था, लेकिन अब उसके दाम 1150 रुपए हो गए हैं. बीजेपी के तमाम नेता और महिला नेत्रियां पहले तो 'महंगाई डायन खाए जात है' गाना गाते थे, लेकिन अब ऐसी कोई प्रतिक्रिया बीजेपी की ओर से सामने नहीं आती या ये भी कह सकते हैं कि शायद महंगाई डायन अब डार्लिंग हो गई है. शिवराज सरकार द्वारा पेश किया गया ये बजट साफ तौर पर चुनावी बजट है और वोटरों को लुभाने के लिए सरकार द्वारा जनता को झुनझुना देने के बराबर है."