मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Congress MLA लखन घनघोरिया का थाने में हंगामा, पुलिस को दी गोली मारने की चुनौती - गुस्से में थाने पहुंचे विधायक

जबलपुर की हनुमान ताल थाने में पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने पुलिस के विरोध में हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस को चैलेंज दिया कि यदि दम है तो गोली मारकर दिखाओ. दरअसल, मामला नाबालिग प्रेमी जोड़े से जुड़ा है. आरोपी को पकड़कर पूछताछ करने पर विधायक विरोध जता रहे थे.

Congress MLA Lakhan Ghanghoria hungama
MLA लखन घनघोरिया का थाने में हंगामा

By

Published : Feb 25, 2023, 3:32 PM IST

MLA लखन घनघोरिया का थाने में हंगामा

जबलपुर।शहर के हनुमान ताल इलाके में शुक्रवार रात जमकर हंगामा हुआ. मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक लखन घनघोरिया ने पुलिस के साथ जमकर बहस की. दरअसल, मामला एक नाबालिग प्रेमी जोड़े से जुड़ा है. नाबालिग लड़की के पिता ने हनुमान ताल थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी लड़की 2 दिन से गायब है. पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी दर्ज कर ली थी. पतासाजी से जब इस बात की जानकारी लगी कि लड़की आशिक नाम के युवक के घर पर है. पुलिस ने आशिक को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ करने लगी.

गुस्से में थाने पहुंचे विधायक :इसके बाद एक स्थानीय पार्षद गिरफ्तार हुए युवक के पक्ष में हनुमान ताल थाने में पहुंच गए और उन्होंने गिरफ्तारी का विरोध किया. लेकिन पुलिस ने उन्हें अपनी कार्रवाई में दखल ना देने की हिदायत देते हुए थाने से रवाना कर दिया. जब पार्षद की बात पुलिस ने नहीं सुनी तो वह सीधे स्थानीय कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के पास पहुंचे और उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर आपत्ति दर्ज करवाते हुए मदद मांगी. विधायक लखन घनघोरिया गुस्से में हनुमान ताल थाना पहुंचे इस दौरान थाने में बड़ी तादाद में पुलिस और बहुत सारे लोग जमा हो गए.

Must Read : ये खबरें भी पढ़ें...

आरोपी को छोड़ने की जिद करते रहे विधायक :भीड़ को देखकर विधायक को गुस्सा आ गया और उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर आपत्ति दर्ज करवाते हुए कहा कि यदि आपको इतनी ही दिक्कत है तो आप मुझे गोली मार दो. लेकिन आपकी कार्रवाई ठीक नहीं है. पुलिस ने विधायक को शांत करने की बहुत कोशिश की और कार्रवाई के बारे में जानकारी दी. लेकिन विधायक आरोपी को छोड़ने की जिद पर अड़े रहे. दरअसल, इस साल चुनाव हैं. सामान्य तौर पर नेता छोटे मामलों में थाने तक नहीं पहुंचते लेकिन चुनाव नजदीक हैं. इसलिए इस साल छोटे-छोटे मामलों पर बड़ी राजनीति होती नजर आने लगी है. यह मामला भी कुछ ऐसा ही है. बहरहाल, पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाए गए आरोपी को छोड़ दिया है और मामले की तफ्तीश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details