जबलपुर। जबलपुर में कांग्रेस नेताओं ने सिविक सेंटर में धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि जबलपुर में कोरोनावायरस के नाम पर निजी अस्पतालों को लूटने की छूट मिल गई है. निजी अस्पताल एक-एक दिन का 25 से 30 हजार रुपए तक वसूल रहे हैं और ये दरें जिला प्रशासन ने तय भी कर दी हैं.
कांग्रेसियों का आरोप है कि बहुत से अस्पताल, भारतीय जनता पार्टी के अनुषांगिक संगठनों से जुड़े हुए लोगों के हैं. इसलिए जानबूझकर प्रशासन ने इन लोगों को फायदा दिलाने के लिए ऐसी नीति बनाई है.