मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'हाथ पैर तोड़ो यात्रा' वाले बयान पर कांग्रेस नेता का U-Turn, आखिर क्या बोले नीलेश जैन - congress leader controversial statemen

कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान कार्यक्रम के दौरान विवादित और भड़काऊ बयान देने वाले कांग्रेस नेता और जबलपुर के ग्रामीण अध्यक्ष नीलेश जैन ने मीडिया से रूबरू होते हुए अपनी सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दिया गया वक्तव्य आतंकवाद, भ्रष्टाचार और देश को विभाजित करने वाली शक्तियों को लेकर था ना कि किसी व्यक्ति विशेष या संगठन को लेकर.

jabalpur congress leader u turn
बयान पर ग्रामीण अध्यक्ष नीलेश जैन का यू टर्न

By

Published : Jan 28, 2023, 6:42 AM IST

Updated : Jan 28, 2023, 7:03 AM IST

बयान पर ग्रामीण अध्यक्ष नीलेश जैन का यू टर्न

जबलपुर।गणतंत्र दिवस के मौके पर बिरसा मुंडा चौराहे पर कांग्रेस द्वारा 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान की शुरुआत की गई थी जहां कांग्रेस के कई बड़े नेता और पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया समेत अन्य विधायक मौजूद थे, इस बीच कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष नीलेश जैन ने एक भड़काऊ भाषण देते हुए सुर्खियां बटोर ली. भाषण के दौरान निलेश जैन ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत जोड़ो हो गया, हाथ जोड़ो हो गया और हाथ से हाथ जोड़ो भी हो गया, इसके बावजूद भी अगर हमारी सुनवाई नहीं होती है तो जबलपुर में अब 'हाथ पाव तोड़ो यात्रा' होगी (Hath Pair todo Yatra). इस वीडियो के वायरल होने के बाद ना केवल जिले में बल्कि पूरे मध्यप्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया था. आनन-फानन में बीजेपी के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने भी इस सिलसिले में जमकर नारेबाजी की, जिसके बाद शिकायत के आधार पर शाहपुरा थाने में कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष निलेश जैन के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली गई.

जनता को गुमराह करने का काम कर रही भाजपा: इस पूरे घटनाक्रम के बाद कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष निलेश जैन ने मीडिया से रूबरू होते हुए अपने बयान पर सफाई पेश की है. उनका कहना था कि ''हाथ से हाथ जोड़ो अभियान कार्यक्रम के दौरान उनके द्वारा दिया गया वक्तव्य आतंकवाद, भ्रष्टाचार और देश को विभाजित करने वाली शक्तियों को लेकर था ना कि किसी व्यक्ति विशेष या संगठन को लेकर''. उन्होंने कहा कि मेरे इस बयान से किसी को भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए. वर्तमान में देश में जो अराजकता का माहौल है और देश को विभाजित करने का जो काम चल रहा है उन तमाम शक्तियों के खिलाफ मैंने यह बयान दिया था, जिसको लेकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है.

Hath Pair todo Yatra: कांग्रेस निकालेगी 'हाथ पैर तोड़ो यात्रा'!, ग्रामीण जिला अध्यक्ष के बयान के बाद FIR दर्ज

भारत का विभाजन करने वाले को मुंहतोड़ जवाब देंगे: नीलेश जैन का कहा कि''बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा था कि 2 गज जमीन के नीचे गाड़ दूंगा, मैं ठोक दूंगा, सीएम से भी सवाल पूछना चाहिए. उन्होंने कहा कांग्रेस संस्कारों और बलिदानियों की पार्टी है, हमारी पार्टी में गांधी जी, नेहरू जी और भगत सिंह भी रहे हैं. जो मैंने बोला है यह मेरा निजी मत है, इसमें पार्टी का कोई मत नहीं था. अब हम भारत जोड़ो यात्रा के बाद हाथ से हाथ जोड़ो के माध्यम से लोगों के घर-घर तक जाएंगे, लोगों को दिल से जोड़ेंगे. भारत को भारत से जोड़ेंगे और भारत का विभाजन करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब देंगे''.

कांग्रेस की मानसिकता हिंसा वाली: वहीं पूरे मामले में भाजपा भी हमलावर हो गई है, जबलपुर भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू का कहना है कि ''कांग्रेस की मानसिकता हिंसा वाली है. इसलिए उनके नेता उल जलूल बयान दे रहे हैं. बीते दिनों कांग्रेस के नेता राजा पटेरिया ने भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था. इसलिए कांग्रेस की मानसिकता भी हिंसा वाली है, जिसकी भाजपा घोर निंदा करती है. भाजपा लोगों के दिलों को जोड़ने का काम कर रही है, आने वाले दिनों में समाज ऐसी गंदी मानसिकता वाले गंदे लोगों को खुद मुंहतोड़ जवाब देगी. आखिर वह खुद स्पष्ट करें कि किसके हाथ पैर तोड़ना चाहते हैं जनता के या भाजपा के लोगों के, इस बात का उत्तर उन्हें खुद देना चाहिए''.

Last Updated : Jan 28, 2023, 7:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details