मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर: कलेक्टर ने किया बहोराबाग, सिंधी कैम्प और गोहलपुर कंटेनमेंट क्षेत्रों का भ्रमण

जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने रविवार की शाम बहोराबाग, सिंधी कैम्प एवं गोहलपुर कंटेनमेंट जोन का भ्रमण किया. इस दौरान कंटेनमेंट क्षेत्र के कुछ रहवासियों से भी चर्चा करते हुए अधिकारियों को कंटेनमेंट क्षेत्र में जरूरतमंदों को राशन वितरण करने के निर्देश दिये है.

Jabalpur Collector Bharat Yadav visited the Containment Zone on Sunday evening
जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने रविवार की शाम कंटेनमेंट जोन का किया भ्रमण

By

Published : May 25, 2020, 11:50 AM IST

जबलपुर। जिले के कलेक्टर भरत यादव ने रविवार की शाम बहोराबाग, सिंधी कैम्प एवं गोहलपुर कंटेनमेंट जोन का भ्रमण किया और क्षेत्र के जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों को राशन के पैकेट के वितरण की जानकारी ली. कलेक्टर ने इस दौरान ईद के मद्देनजर सोमवार को पेयजल आपूर्ति के समुचित इंतजाम करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये.

दरअसल, जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने रविवार की शाम बहोराबाग, सिंधी कैम्प एवं गोहलपुर कंटेनमेंट जोन का भ्रमण किया. इस दौरान कंटेनमेंट क्षेत्र के कुछ रहवासियों से भी चर्चा करते हुए अधिकारियों को सभी कंटेनमेंट क्षेत्र में जरूरतमंदों को राशन वितरण करने के निर्देश दिये. उन्होंने ईद के मद्देनजर कंटेनमेंट क्षेत्रों में राशन के साथ-साथ सेवइयों के पैकेट वितरण करने के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने बचे हुए परिवारों को भी सोमवार सुबह तक सेवइयों के पैकेट वितरित कर देने के निर्देश दिये हैं. कलेक्टर ने कहा कि, ईद के दिन इन क्षेत्रों के रहवासियों को रेडक्रॉस की ओर से दूध के पैकेट भी बांटे जाएंगे.

कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति पर अधिक ध्यान देने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि, ईद के मद्देनजर इन क्षेत्रों में दिनभर टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति की जाये, ताकि किसी को भी परेशानी नहीं हो. कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान कंटेनमेंट जोन में नियमों और पाबंदियों का सख्ती से पालन कराने की हिदायत भी अधिकारियों को दी गई. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि, वे कंटेनमेंट की बंदिशों का अनुशासित रहकर पालन करें.

कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्र में सेनिटाइजेशन का कार्य नियमित रूप से करने की बात कही. उन्होंने हाई रिस्क के तौर पर चिन्हित व्यक्तियों की स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा की जा रही निगरानी के बारे में भी जानकारी ली और इन्हें संस्थागत क्वारंटाइन में भेजने के निर्देश दिए. कलेक्टर के भ्रमण के दौरान सीईओ स्मार्ट सिटी आशीष पाठक, एसडीएम ऋषभ जैन, डिप्टी कलेक्टर अनुराग तिवारी, तहसीलदार रश्मि चतुर्वेदी, क्षेत्र के पुलिस निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details