जबलपुर। जिले के कलेक्टर भरत यादव ने रविवार की शाम बहोराबाग, सिंधी कैम्प एवं गोहलपुर कंटेनमेंट जोन का भ्रमण किया और क्षेत्र के जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों को राशन के पैकेट के वितरण की जानकारी ली. कलेक्टर ने इस दौरान ईद के मद्देनजर सोमवार को पेयजल आपूर्ति के समुचित इंतजाम करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये.
दरअसल, जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने रविवार की शाम बहोराबाग, सिंधी कैम्प एवं गोहलपुर कंटेनमेंट जोन का भ्रमण किया. इस दौरान कंटेनमेंट क्षेत्र के कुछ रहवासियों से भी चर्चा करते हुए अधिकारियों को सभी कंटेनमेंट क्षेत्र में जरूरतमंदों को राशन वितरण करने के निर्देश दिये. उन्होंने ईद के मद्देनजर कंटेनमेंट क्षेत्रों में राशन के साथ-साथ सेवइयों के पैकेट वितरण करने के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने बचे हुए परिवारों को भी सोमवार सुबह तक सेवइयों के पैकेट वितरित कर देने के निर्देश दिये हैं. कलेक्टर ने कहा कि, ईद के दिन इन क्षेत्रों के रहवासियों को रेडक्रॉस की ओर से दूध के पैकेट भी बांटे जाएंगे.