जबलपुर। शहर के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा मंगलवार शाम स्मार्ट सिटी के दमोह नाका स्थित, कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में बने एकीकृत कोरोना कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने टेली मेडिसिन सेंटर से वीडियो कॉल कर होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों से बात की.
कलेक्टर ने किया एकीकृत कोरोना कंट्रोल रूम का निरीक्षण, मरीजों से की बात
स्मार्ट सिटी के दमोह नाका स्थित, कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में बने कोरोना कंट्रोल रूम का कलेक्टर ने निरीक्षण किया. जहां उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों से बात की.
कलेक्टर ने बातचीत के दौरान कोरोना मरीजों से उनका हालचाल जाना और उनके स्वास्थ के बारे में पूछताछ की. उन्होंने सभी मरीजों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें चिकित्सकों से लगातार संपर्क में रहने और उनकी सलाह के मुताबिक नियमित रूप से दवाएं लेने की सलाह दी. कलेक्टर ने कोरोना कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के बाद कोरोना मरीजों का वार्ड वार डेटा तैयार करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कंट्रोल रूम में आने वाली कॉल्स की जानकारी भी ली और उनके निराकरण का ब्यौरा लिया. इसके बाद में उन्होंने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का अवलोकन भी किया. वहीं कलेक्टर ने सख्त आदेश दिए की इस सिस्टम का इस्तेमाल कर मास्क न पहनकर घूमने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने और तुरंत कार्रवाई शुरु करने के निर्देश दिए.