मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CMHO ने जिले में डेंगू होने से किया इंकार - विधायक विनय सक्सेना

जबलपुर में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए सीएमएचओ मनीष कुमार मिश्रा ने जिले में डेंगू के होने से साफ इनकार कर दिया, उन्होंने कहा जिले में डेंगू केवल समाचार पत्रों में है.

जबलपुर सीएमएचओ जिले में डेंगू होने से किया इनकार

By

Published : Nov 24, 2019, 8:47 PM IST

जबलपुर। जबलपुर में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए सीएमएचओ मनीष कुमार मिश्रा ने शहर में डेंगू के होने से साफ इनकार कर दिया, उन्होंने कहा जिले में डेंगू केवल समाचार पत्रों में है. उन्होंने कहा कि डेंगू कोरी अफवाह है और डेंगू की वजह से लोगों की मौत नहीं हुई है.

जबलपुर सीएमएचओ जिले में डेंगू होने से किया इनकार


जबलपुर उत्तर मध्य के विधायक विनय सक्सेना ने आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को थोड़ा सा और मॉडिफाई करके इसमें स्वास्थ्य शिविर को भी जोड़ दिया है. इसी के तहत रानीताल इलाके में कुछ निजी अस्पतालों और सरकारी अस्पतालों के साथ एक कैंप लगाया गया, जिसमें क्षेत्र से काफी संख्या में लोग इलाज करवाने पहुंचे.


बता दें बीते छह माह में शहर के निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती करीब 3 सौ लोगों की मौत हो चुकी है, जिसका कारण क्या है किसी को नहीं पता. हालांकि अब हजारों नए मरीजों का इस कैंप के जरिए रजिस्ट्रेशन हुआ है तो इन्हें इलाज करवाने का आश्वासन मिला है. बता दें बीते दिनों राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने मंडला में एक शिविर लगवाया था, जिसके बाद इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए जबलपुर के विधायक विनय सक्सेना ने कैंप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details